नई दिल्ली : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिलाएं पीएम मोदी ने रखी। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित होने वाले ये स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में हैं।
इस अवसर पर पीएम ने आयोजित कार्यक्रमों को यहां से वीडियो कांफ्रेसिंग से संबोधित करते हुए कहा, “ अमृत भारत स्टेशन भारतीय रेल के कायाकल्प की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को नई ऊंचायी प्रदान करेंगे।
पीएम कार्यालय ने इस योजना को ‘ एक ऐतिहासिक पहल ’ की संज्ञा दी है और बोला कि सरकार देश में अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाना चाहती है।
पीएम मोदी ने ने रेलवे को देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन बताते हुए रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इस सोच और सपने की प्रेरणा के साथ देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू हुई है।
इन 508 स्टेशनों के पुनर्विकास पर 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की खच का अनुमान है। इनके अंतर्गत शहर के दोनों तरफ को समुचित सड़क संपर्क सुविधाओं के साथ ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार हो रहा हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक़, पुनर्विकास कार्य से अच्छी तरह से सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मॉडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिह्नों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
ये भी पढ़ें : सर्वाधिक 40 स्वर्ण पदक के साथ उत्तर प्रदेश ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप
स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा। 508 स्टेशन में उत्तर प्रदेश में 55, राजस्थान में 55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात में 21, तेलंगाना में 21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश में 18, तमिलनाडु में 18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं।
ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर सुना प्रधानमंत्री का उद्बोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअल रूप से शिलान्यास को ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों और क्षेत्रीय लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन देखा और सुना।
कार्यक्रम के उपरांत ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का महानगर अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में प्रत्यक्ष रूप से शिलान्यास किया।
सदस्य विधान परिषद मोहसिन रजा, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, डॉ राघवेंद्र शुक्ला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण व क्षेत्रीय लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
From better connectivity in the Northeast to dedicated freight corridors, the railways are witnessing an all-round transformation. #AmritBharatStations pic.twitter.com/14jD0sVtVK
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2023