लखनऊ : एसकेडी एकेडमी ने गुरु नानक देव की 555वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर स्कूल परिसर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। छात्रों ने गुरु नानक देव के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर आधारित वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
गुरु नानक देव के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए, एसकेडी ग्रुप के निदेशक, मनीष सिंह ने कहा, “गुरु नानक देव की शिक्षाएं हमें सहानुभूति, करुणा और एकता जैसे सार्वभौमिक मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करती हैं। इन मूल्यों का पालन करने वाला व्यक्ति जीवन में हमेशा सुखी रहता है।”
इस अवसर पर उप निदेशक निशा सिंह, सहायक निदेशक (अकादमिक) कुसुम बत्रा, समस्त शिक्षकगण, छात्र और स्टाफ उपस्थित रहा।
ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस