महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी दीक्षांत समारोह में दी जाएंगी 557 डिग्रियां 

0
90

महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफार्मेशन टेक्नालॉजी, लखनऊ में आगामी चार सितंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी होंगे।

वहीं विशिष्ट अतिथि, विधान सभा सदस्य, सरोजिनी नगर, लखनऊ और पूर्व संयुक्त निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय राजेश्वर सिंह होंगे।

58 मेधावियों का डिग्रियां देकर सम्मान, 22 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री 

दीक्षांत समारोह के गेस्ट ऑफ़ ऑनर किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ की कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) सोनिया नित्यानंद और आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) बिजेंद्र सिंह होंगे।

महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफार्मेशन टेक्नालॉजी के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव चार सितंबर को दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगे। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफार्मेशन टेक्नालॉजी के कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) भानु प्रताप सिंह और कुलसचिव, प्रोफ़ेसर (डॉ.) अखंड प्रताप सिंह दीक्षांत समारोह में स्वागत के लिए उपस्थित होंगे।

दीक्षांत समारोह 4 सितंबर को, राज्य सभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी होंगे मुख्य अतिथि

विश्वविद्यालय का यह चौथा दीक्षांत समारोह कुछ अलग अंदाज में इस प्रकार दिखाई देगा कि डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राएं गाउन के बजाय भारतीय परिधानों में दिखाई देंगे। दीक्षांत समारोह की शुरुआत गुरु पूजा और आचार्यों, विद्या परिषद तथा कार्य परिषद के सदस्यों की विद्वत पदयात्रा से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें : ‘जल के लिए चल’ अभियान में हजारों लोगों ने दिखाया उत्साह

महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी के चौथे दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के 58 मेधावी विद्यार्थियों को जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर के 499 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी।

वहीं 22 विद्यार्थियों को पीएच-डी की डिग्रियां दी जाएंगी। महर्षि यूनिवर्सिटी के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब दीक्षांत समारोह में पीएचडी सहित कुल 557 डिग्रियां दी जाएंगी। दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण महर्षि यूनिवर्सिटी के यू ट्यूब और फेसबुक से प्रसारण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here