यूएस मास्टर्स टी10 लीग के पहले सीजन में खेलेंगी 6 टीमें 

0
66
फोटो : साभार सोशल मीडिया

अबू धाबी टी10 के आयोजक टी टेन ग्लोबल स्पोर्ट्स और अमेरिका स्थित एसएएमपी आर्मी क्रिकेट फ्रेंचाइजी के सहयोग से  यूएस मास्टर्स टी10 लीग का आयोजन होगा। इय बारे में  उद्घाटन सत्र की घोषणा  ने टेक्सास के डलास में की गई जो 10 ओवर के रोमांचक मैच होंगे।

यहां वो दिग्गज क्रिकेटर खेल सकेंगे जो जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। जानकारी के अनुसार 10 ओवर की यूएस मास्टर्स टी10 लीगमें 6 टीमें खेलेंगी।

यूएस मास्टर्स टी10 लीग के शुभारंभ में कोरी एंडरसन, मिस्बाह-उल-हक और शिवनारायण चंद्रपॉल सहित अन्य यूएसए राष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इस बारे में एसएएमपी आर्मी क्रिकेट फ्रेंचाइजी के मालिक रितेश पटेल  ने बताया कि इस तेज विस्फोटक क्रिकेट प्रारूप को यूएसए में लाने के लिए उत्साहित हूं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पूरी दुनिया में प्रशंसक हैं और यह अमेरिकी प्रशंसकों के लिए अमेरिकी धरती पर पहली बार इसे देखने का एक शानदार अवसर है।

ये भी पढ़ें : टीम यूपी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को बनाएगी सफल

उन्होंने कहा कि टी10 की स्थापना 2017 में फुटबॉल जैसे तेज खेल के प्रारूप में लाने के लिए की गई थी और अब हम 6 साल बाद अमेरिका में हैं। वहीं मिस्बाह-उल-हक ने कहा, कि अमेरिका में खासकर इस उम्र में इस प्रारूप का हिस्सा बनना बहुत सम्मान की बात है।

वहीं इस लीग में अमेरिकी खेल सितारे भी शामिल हो रहे है। इसमें  एनबीए सुपरस्टार स्पेंसर डिनविडी मॉरिसविले यूनिटी टीम में शामिल होंगे। डिनविडी ने यूएस मास्टर्स टी10 लीग का हिस्सा बनने और शाजी उल मुल्क और रितेश पटेल के साथ काम करने को लेकर खुशी भी जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here