लखनऊ में सेना के साथ 600 लोगों ने किया सामूहिक योग

2
130

लखनऊ : मुख्यालय मध्य उत्तर प्रदेश उप क्षेत्र (HQ MUPSA) के तत्वावधान में, लखनऊ स्टेशन में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भव्य रूप से 11 गोरखा रायफल्स रेजिमेंटल सेंटर (11 GRRC) में किया गया। इस दौरान मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता मौजूद थे।

इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रही, जो व्यक्ति के व्यक्तिगत स्वास्थ्य और पर्यावरण की समग्र भलाई के बीच के गहरे संबंध को रेखांकित करती है। यह थीम भारतीय संस्कृति के मूल दर्शन “वसुधैव कुटुम्बकम” — अर्थात “संपूर्ण विश्व एक परिवार है” — को सार्थक करती है।

लखनऊ स्टेशन पर योग के रंग में रंगी फौज, बच्चों से लेकर अफसरों तक की भागीदारी

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के सीधा प्रसारण से हुई, जिसके पश्चात अत्यधिक योग प्रशिक्षित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर 600 से अधिक सैन्यकर्मी, उनके परिजन, वरिष्ठ अधिकारी, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। यह आयोजन लखनऊ स्टेशन में सभी पदों के सैन्यकर्मियों की सामूहिक भागीदारी और अनुशासनबद्ध जीवनशैली का प्रतीक बन गया।

योग दिवस के आयोजन ने सेना समुदाय में शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन, अनुशासन और सामूहिकता की भावना को बढ़ावा दिया। इसने यह स्पष्ट किया कि भारतीय सेना न केवल देश की सीमाओं की रक्षा में अग्रणी है, बल्कि राष्ट्र को स्वस्थ और सजग बनाए रखने में भी समान रूप से योगदान देती है।

ये भी पढ़ें : सिद्धार्थनगर में ‘कारवां टॉकीज़’ ने जगाया सेना में करियर का जज्बा

ये भी पढ़ें : “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” योग को जीवन में अपनाएं : डा. दिनेश शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here