एकलव्य क्रीड़ा कोष से 62 खिलाड़ियों को मिली 33.25 लाख की राशि

0
88

एकलव्य क्रीड़ा कोष के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु आर्थिक सहायता/फैलोशिप दी जाती है। इस क्रम में बुधवार को हुई बैठक में प्रदेश के 62 खिलाड़ियों की सहायता राशि स्वीकृत करते हुए 33.25 लाख की राशि जारी कर दी गई।

ये रकम खिलाड़ियों के खातें में 3 किश्तों में जाएगी। वहीं एनआईएस डिप्लोमा होल्डर खिलाड़ियों को 25 हजार की रकम एकमुश्त मिलेगी।

ये भी पढ़ें : एकलव्य क्रीड़ा कोष : खिलाड़ियों को मिलेगी 32.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

खेल निदेशक डा.आरपी सिंह की अध्यक्षता में वित्तीय संचालन हेतु गठित समिति की आज हुई बैठक में खेल निदेशालय के वित्त एवं लेखाधिकारी राजीव कुमार तिवारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, यूपी स्पोर्ट्स कॉलेजेज सोसायटी के सचिव व लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रजनीश मिश्रा भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here