बेंगलुरू की आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी टीम ने 63वें सुब्रतो कप सब जूनियर बालक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
ग्रुप ए में केरल के एनएनएमएचएसएस चेलेमब्रा और आर्मी ब्वॉयज के अंक और गोल अंतर बराबर रहने के बाद सिक्का उछालकर अगले दौर में जाने वाली टीम का फैसला किया गया। दोनों टीमों के समान सात अंक और प्लस छह का समान गोल अंतर रहा।
आर्मी ब्वॉयज ने अंतिम ग्रुप मैच में गोवा की एनसीसी बटालियन को 3-1 से हराया। एनएनएमएचएसएस चेलेमब्रा को अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए देहरादून के महाराणा प्रताप खेल कॉलेज को तीन गोल के अंतर से हराना था और टीम अंतिम मिनटों तक 3-0 से आगे थी।
हलांकि देहरादून टीम ने इंजरी टाइम में फ्री किक पर गोल दागकर केरल की टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ग्रुप जी से चंडीगढ़ के सेंट स्टीफन स्कूल ने शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। टीम ने अंतिम ग्रुप मैच में गोवा के पर्पेचुअल सुकोर कॉन्वेंट हाई स्कूल से गोल रहित ड्रॉ खेला।
ये भी पढ़ें : मदर इंटरनेशनल स्कूल बना 63वें सुब्रतो कप जूनियर गर्ल्स टूर्नामेंट का चैंपियन
ये भी पढ़ें : 63वें सुब्रतो कप सब-जूनियर बॉयज़ टूर्नामेंट से तीन टीमें डिस्क्वालीफाई