नहीं रहे 70 के दशक के एक्टर जूनियर महमूद, किया था 200 फिल्मों में काम

0
297
साभार : गूगल

सिनेमाई दुनिया से एक बुरी खबर सामने आई है। 70 के दशक में अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले एक्टर जूनियर महमूद का निधन हो गया है। जूनियर महमूद पेट के कैंसर से जूझ रहे थे और उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर था। 67 की उम्र में जूनियर महमूद ने अपनी आखिरी सांस ली।

एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में अपने घर पर जूनियर महमूद ने आखिरी सांस ली। इस बात की पुष्टि जूनियर महमूद के करीबी दोस्त सलीम काजी ने भी की।

बता दें कि हाल ही में जूनियर महमूद के कैंसर की खबर सामने आई थी और उसके बाद कुछ स्टार्स ने उनसे मुलाकात भी की थी। जॉनी लीवर से मिलकर जूनियर महमूद ने जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी और दोनों ही एक्टर्स से मिले भी थे।

बता दें कि जूनियर महमूद ने अंतिम वीडियो में अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की थी। अस्पताल से घर जाते हुए कार में जूनियर महमूद ने एक न्यूज़ चैनल संग बातचीत की थी और बोला था- ‘मैं सीधा-साधा जूनियर आदमी हूं।

आपने ये जान ही लिया होगा… बस, मैं मरूं तो दुनिया बोले कि बंदा अच्छा था…. चार आदमी ये बोल दे तो समझ लीजिए जीत चुके आप बस।

ये भी पढ़े : War 2 : नहीं होगा कोई कैमियो, ऋतिक व एनटीआर पर कहानी केंद्रित

जूनियर महमूद ने अपने करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया था। वहीं उन्होंने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं के सिनेमाओं में भी काम किया। जूनियर महमूद को 1968 में आई ब्रह्मचारी, 1970 में आई मेरा नाम जोकर, 1977 में परवरिश और 1980 में आई दो और दो पांच जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here