लखनऊ : सीएसआईआर- केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ (सीडीआरआई), 17 फरवरी को अपना 73वां वार्षिक दिवस समारोह मन रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सीडीआरआई के पहले निदेशक की स्मृति में 49वां सर एडवर्ड मेलानबी मेमोरियल ओरेशन आयोजित किया जाएगा।
यह व्याख्यान सीएसआईआर – सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, हैदराबाद की प्रीतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. ज्योत्सना धवन द्वारा दिया जाएगा।
इस अवसर पर, भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष और भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व सचिव एवं आईआईटी कानपुर के प्रतिष्ठित चेयर प्रोफेसर डॉ. आशुतोष शर्मा सीडीआरआई के वार्षिक दिवस पर वार्षिक दिवस व्याख्यान देंगे।
कार्यक्रम में संस्थान के प्रख्यात पूर्व निदेशकों पद्मश्री डॉ. नित्यानंद तथा डॉ. वी. पी. कंबोज को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनकी विरासतें आज भी शोधकर्ताओं की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती हैं।
इस अवसर पर, सीएसआईआर-सीडीआरआई की निदेशक डॉ. राधा रंगराजन संस्थान की वार्षिक दिवस रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी, जिसमें वर्ष के दौरान दवा की खोज, निदान और प्रक्रिया प्रौद्योगिकियों में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला जाएगा।
ये भी पढ़ें : सिल्वर जुबली इंडो-अमेरिकन फ्लो साइटोमेट्री की 25वीं कार्यशाला का सीडीआरआई में समापन
वार्षिक दिवस समारोह के संयोजक एवं मुख्य वैज्ञानिक डॉ. संजय बत्रा तथा सह-संयोजक डॉ. स्मृति भदौरिया ने बताया कि यह कार्यक्रम बौद्धिक आदान-प्रदान और सहयोगात्मक भावना के समागम से परिपूर्ण होगा। उन्होंने आगे बताया कि इस अवसर पर कुछ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) की घोषणा एवं कुछ नए एमओयू हस्ताक्षरित भी किए जाएंगे