लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लखनऊ में यूपी पुलिस तकनीकी सेवाऐं के सौजन्य से आयोजित “क्राइम सीन मैनेजमेन्ट” का कोर्स आज सकुशल संपन्न हुआ।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ जीके गोस्वामी थे. जिन्हें उप निदेशक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने मंच पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
यूपीएसआईएफएस में क्राइम सीन मैनेजमेन्ट कोर्स के पहले बैच का प्रशिक्षण पूरा
इस कोर्स में प्रदेश के विभिन्न कमिश्नरेट एवं जनपदो से आरक्षी से लेकर उप निरीक्षक रैंक के कुल 87 पुलिस अधिकारियो ने प्रतिभाग किया. उल्लेखनीय है कि यह कोर्स 45 दिवस तक चला जिसमे विषय विशेषज्ञों ने क्राइम सीन मैनेजमेन्ट कोर्स में घटना स्थल की बारीकियो का गहन अध्ययन किया.
इस अवसर पर संस्थापक निदेशक डॉ जीके गोस्वामी ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों को कोर्स पूर्ण करने की बधाई देते हुए कहा कि आप अपने पुलिसिंग के कार्य को सदैव कानून से जोड़कर चलें
अन्यथा जब भी आप द्वारा किये गये विवेचनात्मक प्रकरण का कोर्ट में ट्रायल होगा तो बिना प्रभावी साक्ष्य के कारणों से आपका न्यायिक उद्देष्य विफल हो जायेगा और यदि आप अपने कार्यो को कानून का पालन करते हुए करेगें तो आप किसी को न्याय दिलाने में सफल हो सकेंगे।
अपने काम को कानून से जोडें अन्यथा ट्रायल में होगें विफल: डॉ जीके गोस्वामी
उन्होंने कहा कि यदि आप कोई भी अच्छा कार्य करते हैं तो उसे लिखने की आदत अवश्य डालें वह भविष्य में काम आयेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी यहां से बतौर फोरेंसिक एक्सपर्ट के रूप में अपने जनपदों में जा रहे हैं आपको अपने कार्य को लग्नशीलता के साथ करना होगा।
डॉ गोस्वामी ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया का अपना महत्व है लेकिन ऑख बन्द कर उसपर पूरा भरोषा करना खतरनाक हो सकता है।
उन्होंने प्रषिक्षण की बारिकियों को समझातें हुए अन्त में प्रशिक्षण में सीखे हुए विषयों को अपने कार्य क्षेत्र में इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से पालन करने के लिए शपथ भी दिलायी तथा प्रशिक्षण में सर्वोत्तम तीन प्रतिभागियों को परीक्षित शर्मा,रोहित कुमार तथा मिंटू तोमर को सम्मानित भी किया.
इस अवसर पर उप निदेशक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि छः सप्ताह तक चले इस कोर्स के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है आप सभी यूपीएसआइएफएस के प्रशिक्षण का फील्ड में प्रयोग कर आम जन को न्याय दिलाने में तन्मयता का परिचय देगें।
कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी संतोष तिवारी ने किया। इस अवसर पर डॉ सपना शर्मा, डॉ श्रुतिदास गुप्ता, डॉ वाष्णेय, डॉ पोरवी सिंह, डॉ स्नेहा, स्नेहिल, गिरिजेश राय, प्रतिसार उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अमर सिंह, एवं कार्तिकेय सहित अन्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : साइबर और फॉरेंसिक प्रशिक्षण से सशक्त होगी पुलिसिंग: राजीव मल्होत्रा








