शूटर एरिना शूटिंग रेंज की हुई शुरुआत, मिलेगी इंडोर ट्रेनिंग की सुविधा

0
255

लखनऊ। लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार शूटर एरिना शूटिंग रेंज की शुरुआत गुरुवार को रिहंद स्पोर्ट्स क्लब में हुई। यहां 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ, महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ) ने रेंज का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे इस क्षेत्र में शूटिंग खेल में अंतर्राष्ट्रीय फलक पर चमकने का सपना देख रहे उदीयमान निशानेबाजों को प्लेटफार्म मिलेगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आरिफ सईद (प्रबंध निदेशक, सस्टेन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज) ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस रेंज से आने वाले समय में कई बेहतरीन निशानेबाज निकलेंगे।

इस अवसर पर मौजूद अतिथिगणों में श्री योगेश त्रिपाठी (डीजीएम-आईटी, उत्तर क्षेत्र मुख्यालय, एनटीपीसी), श्री आलोक के सिंह (डीजीएम-आईटी, विंध्याचंल सुपर थर्मल पावर स्टेशन, एनटीपीसी) व दीपक के श्रीवास्तव (सीनियर मैनेजर-पीएम, उत्तर क्षेत्र मुख्यालय, एनटीपीसी) भी मौजूद थे।

रिहंद स्पोर्ट्स क्लब की सचिव ज्योति वर्मा ने बताया कि यह रेंज इंडोर है जहां पिस्टल व राइफल शूटिंग का अभ्यास किया जा सकेगा। इस रेंज में एसआईयूएस इलेक्ट्रानिक स्कोरिंग मशीन, पूरी तरह ऑटोमेटिक पुली, स्कैट मशीन, स्टेट ऑफ द आर्ट  फैसिलिटी और सहित कई सुविधाएं है।

ये भी पढ़े : युवा विश्व मुक्केबाजी : लशू क्वार्टर फाइनल में, दूसरे दिन चार भारतीय आगे बढ़े

इस रेंज में इलेक्ट्रॉनिक मशीनों का प्रयोग किया गया है। यहां 10 मीटर की इंडोर शूटिंग रेंज में पिस्टल व राइफल शूटिंग का अभ्यास किया जा सकता है। यह शूटिंग रेंज सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे से युक्त है। उन्होंने आगे बताया कि  इस रेंज में जम्मू-कश्मीर के सीनियर निशानेबाजी कोच अमन सिंह ट्रेनिंग देंगे।

एनआएआई एक्रिएटेड कोच अमन सिंह राष्ट्रीय पदक विजेता भी है और उन्हें पांच साल का कोचिंग का अनुभव भी है। आज रेंज की शुरुआत के अवसर पर यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप-2022 की रजत पदक विजेता सरिता सिंह को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा 17वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अदिति सिंह ने इनलाइन स्केट पर फिगर स्केटिंग का प्रदर्शन किया। शूटर एरिना शूटिंग रेंज कुकरैल पिकनिक स्पॉट चौराहा, फरीदी नगर स्थित रिहंद स्पोर्ट्स क्लब में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here