लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शिशिर पांडेय नाबाद (79) रन की शानदारी पारी से सीआईडी क्लब ने प्रथम श्री बलदेव मेहता मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में एनडीबीजी क्लब को छह विकेट से हराकर जीत लिया। पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर एनडीबीजी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 174 रन बनाये।
एनडीबीजी क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट सिर्फ पांच रन पर तब गिर गया जब सलामी बल्लेबाज प्रभजो पांच रन पर आउट हो गए। हालांकि मोहम्मद जावेद ने 49 गेंदों पर 6 चौके व पांच छक्के की सहायता से 87 रन का योगदान दिया।
इसके अलावा अभिषेक सैनी ने 38 रन जोड़े। सीआईडी क्लब से राजेश श्रीवास्तव व रजनीकांत ने दो-दो जबकि नोमान सिद्दीकी ने एक विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीआईडी क्लब 19.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सका।
ये भी पढ़े : अमित व जावेद के अर्धशतकों से एनडीबीजी क्लब फाइनल में
टीम से शिशिर पांडेय ने 48 गेंदों पर 12 चौकों की सहायता से नाबाद 79 रन व अरूण शर्मा ने 26 गेंदों पर 2 चौके व एक छक्के की सहायता से 33 रन की पारी खेली।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शिशिर पाण्डेय (सीआईडी क्लब), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मनीष मिश्रा (एनडीबीजी), सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक शोएब (सीआईडी), सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर अभिषेक सैनी (एनडीबीजी) और मैन ऑफ द टूर्नामेंट अर्जुन (16 टू 60 क्लब, कानपुर) चुने गए। समापन समारोह में विशाल मेहता (निदेशक, आदर्श भारतीय विद्यालय) ने पुरस्कार बांटे। ।