नई दिल्ली। स्पेन के ला नुसिया में जारी 2022 आईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पांचवें दिन मौजूदा एशियाई युवा चैंपियन विश्वनाथ सुरेश और वंशज के नेतृत्व में आठ और भारतीय मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।
युवा पुरुष एवं महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप
विश्वनाथ (48 किग्रा) का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इटली के एट्राटिवो सल्वाटोर से सामना हुआ। अपने इस अहम मुकाबले में चेन्नई के रहन वाले विश्वनाथ ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने स्मार्ट फुटवर्क और गति का का प्रदर्शन करते हुए को एकतरफा अंदाज में 5-0 से जीत लिया।
इसी तरह, सोनीपत के रहने वाले वंशज (63.5 किग्रा) अंतिम-16 दौर के मैच में स्पेन के काकुलोव एनरिक से भिड़ रहे थे। भारतीय मुक्केबाज ने अपनी ताकत और तकनीकी श्रेष्ठता का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से हराकर आराम से अगले दौर में प्रवेश किया।
जादू मणि सिंह (51 किग्रा), आशीष (54 किग्रा) और दीपक (75 किग्रा) वो अन्य तीन पुरुष मुक्केबाज हैं, जिन्होंने 5-0 के अंतर से अपने मुकाबले जीते और अंतिम-8 चरण में पहुंच गए। जादू मणि और आशीष ने क्रमश: स्पेन के जिमेनेज़ असीर और फ़िलीपींस की पामीसा इजे को हराया जबकि दीपक ने अर्जेंटीना के लीवा एंटोनियो को हराया।
ये भी पढ़े : रवीना सहित भारत के तीन मुक्केबाज की अंतिम आठ में इंट्री
महिला वर्ग में, भावना शर्मा (48 किग्रा) और एशियन यूथ चैंपियन तमन्ना (50 किग्रा) ने आरएससी के फैसले के आधार पर पोलैंड की ओलिविया जुजाना और फिनलैंड की पिया जर्विनेन के खिलाफ जीत से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं।
54 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हुइड्रोम ग्रिविया देवी ने रोमानिया की एना मारिया रोमांटोव की चुनौती को समाप्त करते हुए 5-0 के अंतर से जीत हासिल की।
टूर्नामेंट के छठे दिन अंतिम-16 दौर में दो पुरुषों सहित पांच भारतीय अपनी चुनौती पेश करेंगे। महिला वर्ग में देविका घोरपड़े (52 किग्रा), प्रीति दहिया (57 किग्रा) और महक शर्मा (66 किग्रा) रिंग में उतरेंगी। इसी तरह, पुरुष वर्ग में साहिल चौहान (71 किग्रा) और भरत जून (92 किग्रा) अपनी चुनौती पेश करेंगे।