लखनऊ । लखनऊ के खिलाड़ियों ने मंडलीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। शिक्षा विभाग के तत्वाधान में उन्नाव के दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 सी के नायडू स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ और उन्नाव के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया
जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 70 रन बनाए। जीशान ने 15 तथा अमृत ने 16 रनों का योगदान दिया। उन्नाव की ओर से मोहित ने 2 विकेट लिया। जवाब में उन्नाव ने आठ विकेट पर 71 रन बनाकर दो विकेट से खिताब जीत लिया। टीम की जीत में जिलानी ने 20 तथा अभिनव ने 12 रन बनाए।
लरखनऊ की ओर से अक्षत ने तीन तथा यासिर तारिक, अमृत और श्रेयांश ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लखनऊ ने लखीमपुर को 3 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखीमपुर ने सभी विकेट खोकर 90 रन बनाए।
ये भी पढ़े : मॉडर्न स्कूल व डीपीएस इंदिरा नगर ने जीता टीएचएस इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट
लखनऊ की ओर से यासिर तारिक ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिया जबकि आकाश सरकार ने दो तथा अमृत और प्रियांशु ने एक-एक विकेट लिया । जवाब में लखनऊ ने आठ विकेट पर 93 रन बना लिए। लखनऊ की ओर से यासिर ने 21 तथा सृजन ने 26 रन बनाए।
लखीमपुर की ओर से जावेद , शिवा अतुल और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया। लखनऊ टीम के दूसरा स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रीय स्कूली क्रिकेट टीम के चयनकर्ता व लखनऊ टीम के कोच एस के वाटसन ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।