दिव्यांशी गौतम फाइनल में, यूपी का पदक पक्का

0
191

लखनऊ। दिव्यांशी गौतम ने योनेक्स सनराईज 34वीं सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में बालिका एकल के फाइनल में प्रवेश कर मेजबान उत्तर प्रदेश का पदक पक्का किया।

दिव्यांशी ने बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हाल में मंगलवार को बालिका एकल के सेमीफाइनल में आंध प्रदेश की छठीं वरीय रेणुश्री को सीधे गेम में 21-16, 21-14 से हराया। फाइनल में 15वीं वरीय दिव्यांशी की टक्कर आठवीं वरीय ओडिशा की तन्वी पत्री से होगी

सनराईज 34वीं सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप

जिसने दूसरे सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश की पांचवीं वरीय तन्मई धमाम को 21-10, 21-12 से हराया। दूसरी ओर बालक एकल का फाइनल 11वीं वरीय आंध्र प्रदेश के अखिल रेड्डी बोपा और चौथी वरीय तेलंगाना के निशांत भूक्या के बीच खेला जाएगा।

आज बालिका एकल के 26 मिनट चले सेमीफाइनल में 15वीं वरीय यूपी की दिव्यांशी गौतम ने छठीं वरीय रेणुश्री के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। दिव्यांशी को पहले गेम में जूझना भी पड़ा जब उन्होंने 20-12 से बढ़त बना ली। हालांकि अगली ही सर्विस पर रेणुश्री ने गेम प्वाइंट बचा लिया और लगातार चार अंक जुटाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया।

वहीं दिव्यांशी को जीत के लिए एक अंक जुटाने के लिए इंतजार करना पड़ा। मैच में जब स्कोर 20-16 था तभी दिव्यांशी ने एक तेज शॉट खेलते हुए अंक जुटाते हुए गेम 21-16 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में भी दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए कड़ा मुकाबला हुआ

लेकिन अपना पहला नेशनल टूर्नामेंट खेल रही आगरा की दिव्यांशी ने उम्दा तकनीक का प्रदर्शन किया और शानदार कोर्ट कवरेज का प्रदर्शन करते हुए अच्छे स्मैश शॉट भी खेले। यूपी की इस खिलाड़ी को बेहतर स्टेमिना का भी फायदा मिला जिससे उसने दूसरा गेम 21-14 से जीत कर मैच अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली।

बालक एकल के सेमीफाइनल में चौथी वरीय तेलंगाना के निशांत भूक्या ने 16वीं वरीय मणिपुर के रिशव नागनोम को तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-16, 16-21, 21-14 से और आंध्र प्रदेश के 11वीं वरीय अखिल रेड्डी बोपा ने आंध्र प्रदेश के ही नागा चैतन्या रेड्डी को 21-18, 21-11 से हराया।

बालिका युगल के सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय तमिलनाडु की लक्ष्य एनडी व दीक्षा एसआर ने तीसरी वरीय कर्नाटक की तीसरी वरीय शायना मनीमुत्तु व अकिया शेट्टी को 21-12, 21-16 से हराया।

ये भी पढ़े: यूपी की दिव्यांशी गौतम सेमीफाइनल में, अन्य खिलाड़ी बाहर

इस वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में सातवीं वरीय तेलंगाना की आराध्या रेड्डी हनुमैया गारी व अवनी रेड्डी हनुमैया गारी ने चौथी वरीय तेलंगाना की हमशिनी चद्रम व गगना श्री चौधरी कोलापानेनी को 21-12, 22-20 से हराया।

बालक युगल के सेमीफाइनल में मणिपुर के मार्टिन इनगुदम व रिशव नागनोम ने छठीं वरीय तेलंगाना के निशांत भूक्या व अखिलेश गौड़ सोमगनी को 21-18, 21-16 से

और दूसरी वरीय तमिलनाडु के मोहित दर्शन महेश कुमार व योगेश्वरन एस ने तीसरी वरीय कर्नाटक के पुष्कर साई व विहान को 24-22, 21-11 से हराया। चैंपियनशिप में बुधवार 23 नवंबर, 2022 को दोपहर एक बजे से फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here