लामार्टिनियर ने जीता डा.रज़्मी यूनुस मेमोरियल अंतर विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट

0
202

लखनऊ। लामार्टिनियर कॉलेज ने डा. रज़्मी यूनुस मेमोरियल अंतर विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब फाइनल में इरम पब्लिक कॉलेज को छह विकेट से हराकर जीत लिया।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लामार्टिनियर कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इरम कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 94 रन का स्कोर बनाया। टीम से हर्ष (27), विशेष (17) और रुद्र प्रताप (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

लामार्टिनियर कॉलेज से व्योम गुप्ता व ऋषि आर्यन ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जवाब में लामार्टनियर कॉलेज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में ऋषि आर्यन ने नाबाद 36 रन की पारी खेलते हुए सर्वाधिक रन बनाए।

ये भी पढ़े : तेलंगाना के निशांत भूक्या व ओडिशा की तन्वी पात्री ने जीता एकल खिताब

सूरज ने 28 व व्योम गुप्ता ने 15 रन का योगदान किया। इरम पब्लिक कॉलेज से फैसल ने चार विकेट हासिल किए। विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज ऋषि आर्यन, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व्योम गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज फैसल चुने गए।

समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि संदीप सिंह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, बेसिक शिक्षा, यूपी सरकार ने पुरस्कार वितरित किए। मुख्य अतिथि का स्वागत इरम एजूकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक डा. ख्वाजा रज़्मी यूनुस, डायरेक्टर ख्वाजा फैजी यूनुस एवं सचिव ख़्वाजा सैफी यूनुस ने किया।

इससे पहले फाइनल मुकाबले का शुभारंभ प्रकाश डी (आईपीएस, एडीजीपी यूपी पुलिस) ने करते हुए प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएँ दीं।समारोह का संचालन संचालन आयशा अली ने प्रधानाचार्या सहर सुल्तान के निर्देशन में किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here