सात भारतीय मुक्केबाज यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग के फाइनल में

0
214

नई दिल्ली। सात भारतीय मुक्केबाजों ने आईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 में शानदार जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

युवा एशियन चैम्पियन वंशज और विश्वनाथ सुरेश, आशीष के साथ पुरुषों के सेमीफाइनल में भारत के लिए ऑल-विन रिकॉर्ड बनाए रखते हुए आगे बढ़े जबकि महिलाओं के वर्ग में कीर्ति (+81 किग्रा), भावना शर्मा (48 किग्रा), देविका घोरपड़े (52 किग्रा) और रवीना (63 किग्रा) का बढ़ाव जारी है।

सेमीफाइनल मुकाबलों में चेन्नई के विश्वनाथ ने प्यूर्टो रिको के जुआनमा लोपेज पर 4-1 से जीत दर्ज की। हरियाणा के वंशज ने 63.5 किग्रा भारवर्ग में संयुक्त राज्य अमेरिका के डेशॉन क्रोक्लेम को 3-2 से पराजित किया।

हरियाणा के आशीष ने 54 किग्रा भारवर्ग में उज्बेकिस्तान के खुजनाजार नॉर्टोजीव के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज की।

दूसरी ओर, महिला कैटेगरी में कीर्ति को कजाकिस्तान की असेल टोकटासिन पर 3-2 से जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा जबकि अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने आसानी से अपने सेमीफाइनल बाउट जीते।

चार अन्य भारतीय महिला मुक्केबाजों तमन्ना (50 किग्रा), कुंजारानी देवी थोंगम (60 किग्रा), मुस्कान (75 किग्रा) और लशु यादव (70 किग्रा) को अपने-अपने सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

ये भी पढ़े : चार और मुक्केबाजों के पदक पक्के, भारत के पदकों की संख्या अब 11 

भारतीय मुक्केबाजों ने 17 क्वार्टर फाइनलिस्ट में से 11 ने अपने पदक पक्के किए हैं। उज्बेकिस्तान 10 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि आयरलैंड और कजाकिस्तान सात-सात पदकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। महिला वर्ग में भारत का दबदबा टूर्नामेंट का एक और आकर्षण है।

क्योंकि आठ मुक्केबाज पदक पक्के कर चुकीं हैं जो किसी भी अन्य देश के लिए सबसे अधिक हैं। भारत के बाद कजाकिस्तान (5) और उज्बेकिस्तान (4) हैं। भावना, देविका तीन भारतीय पुरुष मुक्केबाजों के साथ शुक्रवार को स्वर्ण के लिए भिड़ेंगी जबकि अन्य शनिवार को फाइनल में उतरेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here