लखनऊ। मैन ऑफ द मैच राहुल त्रिपाठी (नाबाद 75) के अर्धशतक से एसआर ग्लोबल स्कूल-बीकेटी ने 18वीं कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब सीएमएस स्कूल चौक को 4 विकेट से हराकर जीत लिया।
केकेसी मैदान पर एसआर ग्लोबल स्कूल ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सीएमएस चौक ने कर्तव्य (44) व आर्यन सिंह (37) की बेहतरीन पारी से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन का स्कोर बनाया। एसआर ग्लोबल से आदित्य सिंह, सचिन, आदर्श सिंह व राहुल को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में एसआर ग्लोबल ने 17.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में कप्तान राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों पर 5 चौके व पांच छक्के से 75 रन की पारी खेली। सीएमएस चौक से कृष्णा ने तीन व सोनू आजाद ने दो विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़े : एसआर ग्लोबल स्कूल और सीएमएस चौक में होगी खिताबी टक्कर
विशेष पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आर्यन सिंह (बीएसएनवी इंटर कॉलेज), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विश्वेंद्र प्रताप सिंह (बीएसएनवी इंटर कॉलेज) व सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर राहुल त्रिपाठी ( एसआर ग्लोबल स्कूल) चुने गए।
प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सर्वेश सिंह (संयुक्त सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, यूपी सरकार) ने पुरस्कार बांटै। इस अवसर पर कर्नल एसएन मिश्र ओबीई मेमोरियल स्कूल के संस्थापक टीएन मिश्र, सन्मय शुक्ला (प्रबंधक), श्रीमती प्रीति त्रिवेदी, डॉ.राकेश चंद्रा ( बीएसएनवी पीजी कॉलेज, प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति त्रिवेदी भी मौजूद थे।