इलेक्ट्रानिक मीडिया की जीत मेंं आकाश का शतक, मयूर का पंजा

0
261

लखनऊ। आकाश महाजन (116) रन की तूफानी पारी से इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में हिंदुस्तान टाइम्स को 61 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में हिंदुस्तान टाइम्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया।

द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

इलेक्ट्रानिक मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और देवेश पाण्डेय (5) व मयूर शुक्ला (4) की सलामी जोड़ी 20 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गयी।

इसके बाद आकाश महाजन (नाबाद 116 रन, 72 गेंद, 14 चौके, तीन छक्के) ने नाबाद शतक जड़ा। उसके बाद अभिषेक ने 33 और मार्तंड ने 10 रन बनाए। हिंदुस्तान टाइम्स से मनीष सिंह, अंशुल कुमार, अभिनव शुक्ला व रोहित कुमार सिंह को एक-एक विकेट की सफलता मिली।

ये भी पढ़े: द्वितीय सुभाष मिश्र मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता 27 नवंबर से

जवाब में हिंदुस्तान टाइम्स की टीम 19.1 ओवर में 121 रन ही बना सकी। टीम से अभिनव शुक्ला ने 31 गेंदोंपर 7 चौके की सहायता से सर्वाधिक 42 रन बनाए। उसके बाद अंशुल कुमार (नाबाद 28) और अभिषेक मिश्रा (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

इलेक्ट्रानिक मीडिया से कप्तान मयूर शुक्ला ने चार ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट की सफलता हासिल की। तरुण सिंह, अभिषेक को दो-दो और देवेश पाण्डेय को एक विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच आकाश महाजन चुने गए।

इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव (खेल) डॉ. नवनीत सहगल ने किया। इस मौके पर भाजपा एमएलसी अवनीश सिंह, पवन सिंह चौहान, दैनिक जागरण के राज्य संपादक आशुतोष शुक्ल, अमर उजाला के संपादक विजय त्रिपाठी, समाजसेवी आलोक तिवारी, रिटायर्ड परिवहन अधिकारी एके त्रिपाठी, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी, आनंद किशोर पांडेय, डॉ सुधा बाजपेई, कर्नल यूपी सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

कल के मैच:-
  • टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम मान्यता प्राप्त पत्रकार (सुबह 8:30 बजे)
  • अमर उजाला बनाम फोटोग्राफर (सुबह 11:30 बजे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here