51वें एसएसबीएमटी–2022 (चौथा जोनल आउटडोर) गेम्स कल से

0
243

लखनऊ। विभिन्न सीएसआईआर संस्थानों के बीच खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सीएसआईआर स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (एसपीबी) द्वारा शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट (एसएसबीएमटी) का आयोजन सीएसआईआर संस्थापक महानिदेशक, डॉ. एसएस भटनागर की स्मृति में किया जाता है।

सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया कि इस वर्ष 51वां शांति स्वरूप भटनागर मेमोरियल टूर्नामेंट-2022 (चौथा जोनल आउटडोर) सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगा।

इस टूर्नामेंट  का उद्घाटन 29 नवंबरको संस्थान के परिसर में भारतीय क्रिकेटर रविकांत शुक्ला, मुख्य अतिथि होंगे। इस टूर्नामेंट में विभिन्न सीएसआईआर प्रयोगशालाओं की कुल 8 टीमें (सीसीएमबी हैदराबाद, सीएलआरआई चेन्नई, सीबीआरआई रुड़की, एनईआईएसटी जोरहाट, आईआईआईएम जम्मू, आईएचबीटी पालमपुर, एनजीआरआई हैदराबाद और सीईसीआरआई कराईकुडी) भाग लेंगी।

ये भी पढ़ें : सीमैप में किसानों के लिए औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती का प्रशिक्षण 

टूर्नामेंट के दौरान कुल 14 क्रिकेट मैच सहारा एस्टेट्स, क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब और माइक्रोलिट क्रिकेट जिमखाना, लखनऊ में खेले जाएंगे, जबकि 14 वॉलीबॉल मैच सीमैप कॉलोनी, लखनऊ में खेले जाएंगे।

विजेता टीमें 51वें एसएसबीएमटी के फाइनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस टूर्नामेंट में खेले जा रहे क्रिकेट मैचों के लाइव स्कोर CricHeroes पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here