लखनऊ। कप्तान मयूर शुक्ला (54) की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कम्बाइंड मीडिया इलेवन को 72 रन से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।
द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट
दिन के दूसरे मैच में डीडी-एआईआर ने फोटोग्राफर इलेवन को दस विकेट से पराजित कर पूरे अंक जुटाए। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहले मुकाबले में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 179 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
इलेक्ट्रानिक मीडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान मयूर शुक्ला ने 34 गेदों पर 6 चौके व एक छक्के से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पिछले मैच के शतकवीर आकाश महाजन ने 32 गेंदों पर पांच चौके से 36 रन की अहम पारी खेली। अभिषेक मिश्रा ने भी 35 रन का योगदान दिया।
वहीं कम्बाइंड मीडिया इलेवन की ओर से सुधीर तिवारी, शलभ सक्सेना और अजितेश ने दो-दो विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कम्बाइंड मीडिया इलेवन की बल्लेबाजी भी लचर रही और टीम निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 107 रन ही बना सकी और उसे 72 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।
डीडीएआईआर की जीत में सुधीर अवस्थी का आराउंड प्रदर्शन
सलामी बल्लेबाज सन्नी ने सर्वाधिक 48 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इलेक्ट्रानिक मीडिया से फहीम और प्रभाव ने दो-दो विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच मयूर शुक्ला चुने गए। दूसरे मैच में डीडीएआईआर ने फोटोग्राफर इलेवन को दस विकेट से रौंदा।
ये भी पढ़ें : अब्बास व जुहैब के अर्धशतक से टाइम्स ऑफ इंडिया की शानदार जीत
फोटोग्राफर इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 34 रन ही बना सका। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
डीडीएआईआर से सुधीर अवस्थी ने तीन और शैलेंद्र शर्मा व जितेंद्र कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में डीडीएआईआर ने बिना किसी नुकसान के 3.5 ओवर में 35 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सुधीर अवस्थी ने 11 और राम बालक ने नाबाद 8 रन बनाए।