तुफैल क्लब की जीत में करण ने झटके 5 विकेट

0
251

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच करण सिंह (7 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से तुफैल क्रिकेट क्लब ने अंडर-16 अंतर अकादमी क्रिकेट प्रतियोगिता में इरफान अकादमी को 4 विकेट से पराजित किया।

रासबिहारी तिवारी स्टेडियम पर इरफान अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 70 रन बनाए। सुमित सिंह ने सर्वाधिक 10 रन बनाए अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सके।

तुफैल क्लब की ओर से करण सिंह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। अंकित कुमार ने 3 विकेट लिया।  पंकज शर्मा को एक की सफलता मिली। जवाब में तुफैल क्लब ने 21.5 ओवर में 6 विकेट पर 71 रन बनाकर मैच जीत लिया।

शिवम यादव ने 23 तथा मोहम्मद वसीम में 17 रन बनाए।  इरफान अकादमी की ओर से सुमित सिंह ने तीन जबकि शिवम यादव व नितेश सिंह को एक-एक विकेट की सफलता प्राप्त की।

ये भी पढ़ें : तुफैल क्लब की जीत में प्रदीप का अर्धशतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here