17वीं बीबीडी डी डिवीजन लीग : एनआरसीए की जीत में अनुल-वरुण देव का शतक

0
213
वरुण देव (140) और अनुल मिश्रा (139)
वरुण देव (140) और अनुल मिश्रा (139)

लखनऊ।  मैन ऑफ द मैच वरुण देव (140) और अनुल मिश्रा (139) के शतकीय प्रहारों के बाद आर्यन (4 विकेट) व विकास यादव (तीन विकेट) की गेंदबाजी से नार्दन रेलवे क्रिकेट अकादमी (एनआरसीए) ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में सेंट अंजनीस को 344 रन से रौंद दिया।

अन्य मैचों में एसआरके क्रिकेट अकादमी ने फ्रेंड्स क्लब को आठ विकेट से और स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट क्लब ने अशरफी क्रिकेट क्लब को 90 रन से मात दी।

लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर एनआरसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट पर 394 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज विवेक मौर्या शून्य पर ही पवैलियन लौट गये। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज अनुल मिश्रा  ने 110  गेंदों पर 10 चौके व एक छक्के से 139 रन बनाए।

वरुण देव (140) और अनुल मिश्रा (139)
वरुण देव (140) और अनुल मिश्रा (139)

उनका साथ देते हए वरुण देव (140 रन, 87 गेंद, 18 चौके, एक छक्का) ने भी शतकीय पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 288 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी की। वहीं  शुभम (नाबाद 66) ने अर्धशतक जड़ा। सेंट अंजनीस से अभय शुक्ला और कार्तिक श्रीवास्तव को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में सेट अंजनीस की टीम 20.2 ओवर में 50 रन ही बना सकी। टीम से हिमांशु सैनी (18) ही दहाई का आकड़ा पार कर सके। एनआरसीए से आर्यन कनौजिया को चार विकेट मिले। विकास यादव को तीन और वरुण देव को दो विकेट मिले।

स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्लब 90 रन से विजयी
सौरभ तिवारी
सौरभ तिवारी

जीपी स्टेडियम पर स्पोर्ट्स  गैलेक्सी क्लब ने 90 रन से जीत दर्ज की। स्पोर्ट्स  गैलेक्सी क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में 194 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज कुनाल सिंह (37) और शिवम वर्मा (41) के बाद हर्षित यादव और हर्षजीत सिंह ने 22-22 रन जोड़े।

ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी सी डिवीजन लीग : मेहता क्लब की जीत में जीशान व आसिफ का कमाल

अशरफी क्रिकेट क्लब से मोहम्मद जावेद और रवि कुमार को दो-दो विकेट मिले। जवाब में अशरफी क्रिकेट क्लब की टीम 20.1 ओवर में 104 रन पर ऑलआउट हो गयी।

टीम से मोहम्मद जावेद (49) व इमरान अहमद (28) ही टिक कर खेल सके। स्पोर्ट्स  गैलेक्सी क्लब से शिल्पी यादव को तीन विकेट जबकि अमित कुमार वर्मा और मैन ऑफ द मैच सौरभ तिवारी को दो-दो विकेट मिले।

एसआरके अकादमी को सूरज ने दिलाई जीत  
सूरज महाराज
सूरज महाराज

आर्यावर्त ग्राउंड पर  मैन ऑफद मैच सूरज महाराज (52) के अर्धशतक से एसआरके अकादमी ने फ्रेंड्स क्लब को आठ विकेट से हराया। फ्रेंड्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.1 ओवर में 102 रन बनाए। टीम से सोनू सिंह (43) ने सर्वाधिक रन बनाए। एसआरके अकादमी से अजय मौर्या, आदित्य यादव और यश राज को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में एसआरके अकादमी ने 17 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की। टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज सूरज महाराज (52 रन, 48 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) और अभिषेक कश्यप (33 रन, 32 गेंद, 6 चौके) ने उम्दा पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here