फीनिक्स पलासियो : संगीत और व्यंजनों के जायकों के साथ वीकेंड का मजा

0
187

लखनऊ। फीनिक्स पलासियो में शुक्रवार को, बीट स्ट्रीट एक्सप्रेस, सर्वाधिक सराहे जाने वाले स्ट्रीट फेस्टिवल्स में से एक, संगीत से रोमांचित करता और पांच से अधिक भारतीय राज्यों के स्ट्रीट फूड्स का स्वाद देते हुए समाप्त हुआ।

लखनऊ में पहले स्ट्रीट फूड और संगीत समारोह बीट स्ट्रीट एक्सप्रेस में अनुव जैन, अली चटली, डीजे ज़ेडेन, लिसा मिश्रा और यशराज सहित कई प्रसिद्ध गायकों ने अपना लाइव परफॉरमेंस दिया।

फीनिक्स पलासियो में आए मेहमानों ने दिलकश बीट्स पर डांस करने के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई के लोकल स्ट्रीट फूड का भी जमकर लुत्फ उठाया।

फ्राइडे स्ट्रीट फेस्टिवल में उपस्थित रहे शुभ धालीवाल ने अपने अनुभव के बारे में बताया, “वीकेंड का मूड सेट करने के लिए लजीज खाना और आनंददायक संगीत से बेहतर कुछ नहीं है। यह बेहद शानदार अनुभव था, हम लखनऊ में और अधिक अद्भुत स्ट्रीट कल्चर फेस्टिवल के आयोजन व उसमें भाग लेने की उम्मीद करते हैं।”

ये भी पढ़ें : फीनिक्स पलासियो में प्रतीक कुहड़ के लाइव परफॉरमेंस ने बांधा समां

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के वरिष्ठ केंद्र निदेशक संजीव सरीन ने इस आयोजन के बारे में कहा, “भारत सांस्कृतिक विविधता के मामले में बेहद समृद्ध देश है, भोजन और संगीत का संयोजन, सभी संस्कृतियों को जानने पाने के लिए एक बेहतरीन माध्यम है।

हमारे ग्राहकों के लिए बीट स्ट्रीट एक्सप्रेस का बेहद शानदार आयोजन हुआ। ग्राहकों की संतुष्टि हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। हम भविष्य में भी ऐसे और अधिक कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here