लखनऊ। अगले महीने होने वाले एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) पुरुष विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। उधर हॉकी इंडिया ने भारतीय टीम के चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल आयोजित किया है।
बेंगलुरु साई सेंटर में 21 और 22 दिसंबर को आयोजित होगा ट्रायल
हॉकी इंडिया चयन समिति के सदस्य डॉ.आरपी सिंह ने बताया कि भारतीय सीनियर पुरुष टीम के चयन के लिए ट्रायल 21 और 22 दिसंबर को बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में आयोजित किया जायेगा। इस ट्रायल को आयोजित कराने की इस ट्रायल में अहम जिम्मेदारी डॉ.आर पी सिंह भी निभाते हुए नज़र आयेंगे।
डा.आरपी सिंह ने अपर मुख्य सचिव (खेल, यूपी शासन) को पत्र लिखकर इस आश्य की जानकारी दी है। भारतीय खिलाड़ी अगले महीने होने वाले एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) पुरुष विश्व कप की तैयारी के तहत बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)
केंद्र में एक सप्ताह तक चलने वाले विशेष ड्रैग फ्लिक और गोलकीपिंग शिविर में हिस्सा ले रहे है। ये शिविर 20 दिसंबर तक चलेगा।
जिसमें भारतीय खिलाड़ी नीदरलैंड के लिए दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी ब्रैम लोमन्स और डेनिस वान डे पोल की देखरेख में अपने कौशल को निखार रहे है।
ये भी पढ़े : 15वें हॉकी विश्वकप की मेजबानी पूरे देश के लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण : सीएम
ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होने वाले इस विश्व कप से पहले लोमन्स भारतीय ड्रैगफ्लिकरों के साथ काम करेंगे, जबकि वान डी पोल गोलकीपरों के खेल में सुधार करने पर काम करेंगे। यह विशेष शिविर सोमवार को शुरू हुआ और यह दो सप्ताह तक चलने वाले राष्ट्रीय कोचिंग शिविर का हिस्सा है। राष्ट्रीय शिविर में 33 कोर संभावित भाग लेंगे।
विश्व कप के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप जेस, संजय, यशदीप सिवाच, दिप्सन टिर्की, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलाकांता शर्मा, राजकुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मोहम्मद राहील, मनिंदर सिंह, एस कार्थी, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह।