100 मी.दौड़ में जूनियर में जैद और सीनियर में मनीष ने मारी बाज़ी

0
233

लालगंज रायबरेली। डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। सर्व प्रथम प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि लालगंज ब्लाक के व्यायाम शिक्षक सन्त लाल और विद्यालय के प्रबन्धक अताउर रहमान ने झंडा फहरा कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

प्रतियोगिता में प्ले ग्रुप बच्चो की पचास मीटर दौड़ में बालक अरमान प्रथम साद द्वितीय नवाज़ तृतीय रहे बालिकाओं की पचास मीटर दौड़ में जैनब प्रथम आयत द्वितीय अनन्या तृतीय रहीं। एल केजी, यू केजी की पचास मीटर दौड़ में अनस, जिशान, इबरान प्रथम, द्वितीय,तृतीय रहे।

बालिकाओं में प्रथम इल्तिज़ा फातिमा द्वितीय जिक्रा तृतीय खुलूद सना रही। छोटे बच्चो की बोरा दौड़ बालको में मोहम्मद साद,अरमान,नवाज प्रथम, द्वितीय तृतीय रहे बालिकाओं में जैनब,आलिया,सनम आज़मी प्रथम द्वितीय तृतीय रहीं। एलकेजी और यूकेजी की बोरा दौड़ में जिशान, आलिम, अनस प्रथम, द्वितीय , तृतीय, रहें।

ये भी पढ़े : रायबरेली की अनामिका का खेलो इंडिया नार्थ जोन महिला मुक्केबाजी में गोल्डन पंच

बालिकाओं में इल्तिजा फातमा, जिकरा, नूर फातमा, प्रथम, द्वितीय, तृतीय रही 200 मीटर दौड़ बालक में हर्ष, प्रथम, अमन द्वितीय, ताहा तृतीय, बालिकाओं में मारिया प्रथम, अरीबा द्वितीय, अर्पिता तृतीय रही। जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ बालक में मोहम्मद ज़ैद प्रथम, अदनान द्वितीय, भूपेंद्र तृतीय रहे।

बालिकाओं में महफिशा प्रथम, आरजू द्वितीय, इफ़्फत तृतीय रही।सीनियर बालको में 100 मीटर दौड़ मनीष प्रथम , रुहुल द्वितीय, शैलेंद्र, तृतीय रहे बालिकाओं में मारिया प्रथम, अरीबा द्वितीय, महक तृतीय रही।

रस्सा कसी जूनियर बालक में सुभाष चन्द्र बोस हाउस प्रथम रविन्द्र नाथ टैगोर हाउस द्वितीय बालिकाओं में रवींद्र नाथ टैगोर हाउस प्रथम सुभाष चन्द्र बोस हाउस द्वितीय सीनियर बालक में विवेका नन्द हाउस प्रथम अब्दुल कलाम हाउस द्वितीय बालिकाओं में भी विवेक नन्द हाउस प्रथम अब्दुल कलाम हाउस द्वितीय रहा।

छोटे बच्चो में फैशन शो में बालको में अब्दुल रहमान प्रथम अब्दुल अहद द्वितीय मोहम्मद साद तृतीय बालिकाओं में जिकरा प्रथम अलीना द्वितीय सुमैरा जैनब तृतीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here