लखनऊ। खेल प्रमोटर आनंद किशोर पाण्डेय को लखनऊ ओलंपिक संघ का संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है। मनोनयन की जानकारी लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने देते हुए बताया कि आनंद किशोर पाण्डेय का मनोनयन खेल प्रबंधन, खेल शिक्षा,
खिलाड़ियों की सहायता एवं गए विभिन्न खेल संघों में सकारात्मक भूमिका के चलते किया गया है। मुझे विश्वास है कि उनके संयुक्त सचिव पद पर मनोनयन से लखनऊ ओलंपिक संघ को नई दिशा मिलेगी और उनके अनुभवों का लाभ लखनऊ में खेलों के बेहतर आयोजन में मिल सकेगा।
ये भी पढ़े : राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में डेविड और गौरव ने जीते स्वर्ण पदक
इसके साथ ही मनोनयन के बाद उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनंदेश्वर पाण्डेय ने आनंद किशोर पाण्डेय को अच्छा कार्य करने की नसीहत दी और उम्मीद जताई कि उनके अनुभव से लखनऊ के खेल परिदृश्य को नयी पहचान मिलेगी।
आनंद किशोर पाण्डेय को इसी के साथ अगले साल 2023 के फरवरी माह में लखनऊ ओलंपिक संघ के द्वारा आयोजित मिनी ओलंपिक के आयोजन सचिव का दायित्व भी सौंपा गया है।