करियर गाइडेंस और मोटिवेशनल सेमिनार में स्टूडेंट्स को दिए गए टिप्स 

0
213

लखनऊ। शिक्षा की काशी कोटा में जेईई, नीट की तैयारी करवाने के लिए जाने माने वाले मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि किसी भी एग्जाम में विद्यार्थी की सफलता के पीछे कोचिंग, विद्यार्थी और अभिभावकों के मिले-जुले, फोकस प्रयास जरूरी है।

सलेक्शन की 100 प्रतिशत गारंटी कोई भी नहीं दे सकता और अगर वह ऐसा करता है तो गुमराह करता है। जाने-माने शिक्षक नितिन विजय मोशन के सफलता का विजयरथ अभियान के तहत लखनऊ के गोमती नगर स्थित इदिरा गांधी प्रतिष्ठान में करियर गाइडेंस और मोटिवेशनल सेमिनार में संबोधित कर रहे थे।

विजय ने कहा कि हम किसी को भुलावे में नहीं रखते। टीम मोशन का मानना है कि सफलता के लिए अच्छे शिक्षकों, सपोर्ट सिस्टम, विद्यार्थी के संकल्प, मेहनत, आत्मविश्वास और माता-पिता के आशीर्वाद की जरूरत होती है।

ये भी पढ़े : मध्य प्रदेश पर्यटन में निजी क्षेत्र के लिए निवेश का सुनहरा अवसर, देखे रिपोर्ट

समय पर कक्षाएं लगवाना और अनुभवी फैकल्टीज से पाठ्क्रम पूरा करवाना, अपडेट अध्ययन सामग्री और टेक्नोलॉजी सपोर्ट उपलब्ध करवाना, अटेंडेंस ट्रैकिंग, डाउट क्लीयर करना, नियमित टेस्ट्स लेना, मोटिवेशनल सेशन कोचिंग और शिक्षकों का कार्य है। दूसरी और नियमित रूप से कक्षा में जाना,

समय पर होमवर्क पूरा करना, टेस्ट देना, तैयारी में छूटी कमियां दूर करना और लक्ष्य के प्रति फोकस रहना विद्यार्थी का कर्तव्य है। पीटीएम में भागीदारी और बच्चे से रोज बात कर उसकी प्रगति पर नजर रखकर अभिभावक इसमें मदद कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हर बच्चा ख़ास होता है। उसमें कई खूबियाँ होती है तो कई कमजोरियां भी। मैं खुद टॉपर नहीं रहा। इसलिए एवरेज स्टूडेंट की परेशानी समझता हूं। मोशन में हम हर विद्यार्थी पर व्यक्तिगत ध्यान देते हैं। हमारा जोर केवल टॉपर तैयार करने पर ही नहीं है।

हमारे लिए इससे भी ज्यादा मायने रखता है ज्यादा से ज्यादा बच्चों का सिलेक्शन हो। इसके लिए हम सीखने-सिखाने के किए ऑनलाइन और ऑफलाइन के मिले जुले हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप कोटा आते हैं तो आपकी सफलता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थी उपस्थित रहे। आमतौर पर बच्चे घंटों एक स्थान पर बैठ नहीं पाते लेकिन एनवी सर ने कार्यक्रम में बच्चों को बांधे रखा। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अनुशासित तरीके से एकाग्रचित्त होकर सुना। कार्यक्रम के बाद बच्चे काफी खुश और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर नजर आए।

इनका कहना है

कॉन्सेप्ट और डाउट्स क्लियर हुए : एनवी सर ने अलग-अलग सब्जेक्स के बारे में प्रॉपर गाइड किया, जो हमारे लिए हमेशा फायदेमंद रहेगा। मैंने यहां काफी सीखा। मेरे कई कॉन्सेप्ट और डाउट्स क्लियर हुए है। इस जानकारी को अपने फ्रेंड्स से भी शेयर करूंगा। (अमित मिश्रा, स्टूडेंट)

जिन्दगी को नई उम्मीद मिली : मैं यू ट्यूब पर एनवी सर के वीडियो देखता था। मुझे पता कि मोशन के एनवी सर पर चर्चित वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री भी बनी है। रीयल लाइफ जीतू भइया से मिलने के विचार से ही मैं रोमांचित था। एनवी सर को जैसा देखा, वैसा ही पायाl उनके मोटीवेशन से कुछ कर गुजरने का हौसला जागा है और मेरी जिन्दगी को नई उम्मीद मिली है। (सतीश तिवारी, स्टूडेंट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here