लखनऊ। शिया पीजी कॉलेज, सीतापुर रोड में एमएसएमई-तकनीकी विकास केंद्र (पीपीडीसी) फाउंड्री नगर, आगरा, द्वारा रोजगारपरक पाठयक्रम का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जनाब मौलाना यासूब अब्बास साहब, सचिव, मजलिस-ए-उलेमा ने छात्रों को उनके बेहतर भविष्य के लिए कौशल विकास और नौकरी उन्मुख पाठ्यक्रमों के लिए प्रेरित किया, उन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के बारे में भी बताया।
ये भी पढ़ें : नैक पियर टीम ने शिया पीजी कॉलेज में मौजूद सुविधाओं को परखा
इस अवसर पर शिया पीजी कॉलेज के प्रबंधक सै.अब्बास मुर्तुजा शम्सी, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.एसएस रजा बाकरी, समन्वयक आईक्यूएसी डॉक्टर एमएम अबू तय्यब, प्रोफेसर नूरुल हसन, प्रो.अंजुम अबरार, विभागाध्यक्ष वाणिजय डाॅ. शबी रजा, डाॅ.अंबरीश, प्रो.शुज़ात हुसैन,
डाॅ.कीर्ति प्रकाश तिवारी, डाॅ.मीसम मुबारक, डाॅ.सै.कासिम अब्बास, डाॅ.शबी रज़ा, तथा एमएसएमई- तकनीकी विकास केंद्र से ऋषभ मिश्रा, प्रशिक्षण समन्वयक, राजीव श्रीवास्तव, विद्यांशी मिश्रा, समन्वयक मौजूद रहे।