द्वितीय ओपन जिला स्तरीय तलवारबाजी और बॉक्सिंग 24 से

0
197

लखनऊ: नैना स्पोर्ट्स एंड फिटनेस क्लब के तत्वाधान में द्वितीय ओपन जिला स्तरीय तलवारबाजी और बॉक्सिंग प्रतियोगिता पंजाब लॉन मालवीय नगर, ऐशबाग में 24 व 25 दिसंबर को होगी।

इसमें बॉक्सिंग में अंडर-10 ,12, 14, और 17 की टीमें और तलवारबाजी में अंडर-12, 14 व 18 आयु वर्ग  की टीमें भाग लेंगी। अधिक जानकारी के लिए लखनऊ जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव सहदेव सिंह और नैना स्पोर्ट्स के सचिव अभिषेक सिंह या  बॉक्सिंग कोच अनूप से संपर्क कर सकते है ।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की सब जूनियर साफ्ट टेनिस टीम चयनित, कल होगी रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here