17वीं बीबीडी डी डिवीजन लीग : एनआरसीए की जीत में वरुण देव का आलराउंड प्रदर्शन

0
242
वरुण देव
वरुण देव

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच वरुण देव (40 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से नार्दन रेलवे क्रिकेट अकादमी (एनआरसीए) ने 17वीं बाबू बनारसी दास डी डिवीजन क्रिकट लीग मैच में स्टैंस क्रिकेट अकादमी को 101 रन से हराया। लीग के एक अन्य मैच में इकाना रेंजर्स ने आईपीआरके क्लब को 14 रन से मात दी।

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज मैदान पर एनआरसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज की जोड़ी अभिनव यादव (2) और अनुज मिश्रा (8)  15 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गये। इसके बाद कप्तान वरुण देव ने 43 गेंदों का सामना करके 7 चौकों से 40 रन जोड़े।

वरुण देव
वरुण देव

उनका साथ देते हुए पार्थ  पाण्डेय ने 74 गेंदों पर 8 चौकों से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ज्ञानेन्द्र ने 11 रन जोड़े। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर  स्टैंस क्रिकेट अकादमी से प्रशांत पाण्डेय को तीन विकेट जबकि देवव्रत दीक्षित को दो विकेट मिले।

जवाब में स्टैंस क्रिकेट अकादमी की टीम 20 ओवर में 62 रन पर ऑलआउट हो गयी। टीम की शशिकांत और गुड्डू की सलामी जोड़ी खाता भी नहीं खोल सके। वहीं अकेले शिवम (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। एनआरसीए से अणर्व कनौजिया ने तीन विकेट जबकि वरुण देव, अनुल मिश्रा और विकास यादव को दो-दो विकेट मिले।

सूरज व सूर्यांश ने इकाना रेंजर्स को दिलाई जीत
सूरज मिश्रा
सूरज मिश्रा

लीग के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए एक अन्य मैच में इकाना रेंजर्स ने मैन ऑफ द मैच सूरज मिश्रा (45) व सूर्यांश सिंह (64) की उम्दा परी से आईपीआरके क्लब को 14 रन से हराया। इकाना रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 199 रन बनाए।

सूरज मिश्रा (45 रन, 44 गेंद, 7 चौके) व सूर्यांश सिंह (64 रन, 75 गेंद, 5 चौके, तीन छक्के) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। अनूप यादव ने 30 और सुमोक्ष द्विवेदी ने 23 रन का योगदान किया। आईपीआरके से अखिल सिंह व बृजेश यादव को दो-दो विकेट मिले।

ये भी पढ़े : आकर्ष की गेंदबाजी के बाद साहब युवराज और राजकुमार का कमाल

जवाब में आईपीआरके लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 185 रन ही बना सका। टीम को अभय प्रताप सिंह (51 रन, 80 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) व सूरज एम.यादव (47 रन, 58 गेंद, 7 चौके) ने तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 104 रन की शतकीय साझेदारी की।

हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद बृजेश यादव (20) व जनमेजय (22) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। इकाना रेंजर्स से राजीव रतन राय को तीन जबकि अरविंद कनौजिया व कुशाग्र श्रीवास्तव को दो-दो विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here