भाजपा को जिताकर डबल इंजन सरकार को देनी है स्पीड : आशुतोष टंडन

0
258

लखनऊ। पूर्व विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष टंडन गोपाल जी ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के पेपरमिल कालोनी, महानगर सी ब्लॉक, हरिहरनगर, पंतनगर, खुर्रमनगर, शंकरपुरवा प्रथम, बजरंग विहार आदि इलाकों में बैठके और जनसम्पर्क कर बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने महिलाओ व युवाओ को मतदान में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बढ़-चढ़कर भाग लेने को प्रेरित करते हुए कहा कि क्षेत्र जाति धर्म व वंशवाद की राजनीति करने वालो के खिलाफ समाज में हर एक मतदाता को एकजुट होकर मतदान करना व कराना चाहिए।

आशुतोष टंडन ने कहा कि अपने प्रदेश में 2 चरणों के चुनाव सम्पन्न हो चुके है। 23 फरवरी को 4 चरण के चुनाव में आपकों लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आगे बढ़कर भागीदार बनना है और सुबह-सुबह कमल के फूल वाले बटन को दबाकर मोदी व योगी जी के नेतृत्व की डबल इंजन सरकार को गति देनी है।आज के इन विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन के साथ पार्षद केके जायसवाल, राकेश सिंह गब्बर, हेमा सनवाल, राकेश मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, सोनू चतुर्वेदी, महानगर उपाध्यक्ष वेद प्रकाश व जेपी सिंह, नरेन्द्र सिंह देवड़ी, अल्का मिश्रा, मनीष पाण्डेय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : लखनऊ पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी अंजनी कुमार श्रीवास्तव का जनसंपर्क जारी

इसी क्रम में नेहरू इन्कलेव, इस्माइलगंज, विकास नगर, सगरा बाल्मीकि बस्ती, गोपालपुरवा सहित तमाम क्षेत्रों में मण्डल अध्यक्ष मधु चौधरी व सविता शुक्ला, नवीन डोलिया, मनजीत सिंह, पुनीत शुक्ला, आरके सिंह, रामकुमार बाल्मीकि, रमेश बाल्मीकि, संदीप बाल्मीकि, लव पाठक, आशुतोष त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में अलग-अलग टोलियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर आशुतोष टंडन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here