हिन्दू महासभा रोहिंग्या और बंगलादेशियों को लेकर सख्त

0
179

लखनऊ। रोहिंग्या और बंगलादेशियों के प्रदेशभर में सुरक्षित ठिकाना बने अवैध झुग्गी झोपड़ियों को हटाये जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश इकाई ने आन्दोलन शुरू करने के साथ लक्ष्मण टीला को भी मुक्त कराये जाने को नय सिरे  से लड़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है।

प्रदेशभर में अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को लेकर आन्दोलन की घोषणा

यहां पार्टी के कुर्सी रोड स्थित कैम्प कार्यालय में हुयी प्रदेश कार्यसमिति एवं विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारियों की हुयी संयुक्त बैठक में इस आशय का निर्णय लिया है।

हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुयी बैठक में आगामी निकाय चुनाव में भी प्रत्याशियों को उतारने का भी निर्णय लेते हुये सभी इकाईयों के अध्यक्षों से पार्टी प्रत्याशियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य रूप में देश की आंतरिक सुरक्षा

के लिये खतरा बन रही अवैध झुग्गी झोपड़ियों और लक्ष्मण टीला का मुद्दा छाया रहा। जिस पर काफी मंथन करने के बाद हिन्दू महासभा ने बैठक में रोहिंग्या और बंगलादेशियों के लिये सुरक्षित ठिकाना बनी झुग्गी झोपड़ियों को हटाये जाने की मांग को लेकर सर्वप्रथम सभी जिला एवं नगर इकाईयां जिला मुख्यालयों में ज्ञापन सौंपेगी।

लक्ष्मण टीला को लेकर पार्टी हुयी सक्रिय, बनायी दो समितियां

उसके बाद यदि प्रशासनिक स्तर पर कोई काररवाई नहीं होती है तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने के लिये बाध्य होगी। इसके अलावा बैठक में लक्ष्मण टीला को लेकर मुक्त कराये जाने को लेकर पूर्व में हुये कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये इसकी लड़ाई पुरजोर के साथ लड़ने का फैसला लिया गया है।

इसके लिये पार्टी ने दो अलग-अलग समितियों के गठन का निर्णय लिया है, जिसमें कानूनी मामलों को देखेगी और वहीं दूसरी समिति सड़कों पर होने पर आन्दोलनों की रूपरेखा तय करेगी।

ये भी पढ़ें : लक्ष्मण टीला, अवैध झुग्गी झोपड़ियों को लेकर हिन्दू महासभा कल करेगी बैठक

बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को प्रदेष अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर कमर कसने की सलाह देते हुये निर्देशित किया कि अपने क्षेत्रों से निकाय चुनाव लड़ने वालों के नामों की सूची तैयार कर प्रदेश कार्यालय में उपलब्ध कराये।

बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सौरभ सिंह किसान प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बदायूं, पूर्व प्रदेश संयोजक पंकज तिवारी, प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थ दुबे, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंकेश सिंह चौहान, व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल, विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव, महिला प्रदेश अध्यक्ष बबिता यादव, युवक प्रदेश अध्यक्ष गौरव शुक्ला, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनुपम मिश्रा,

प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, प्रदेश मंत्री सविता पांडे, प्रदेश प्रचार मंत्री सुनील कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी अवनीश मिश्रा, लखनऊ मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय, लखनऊ जिला अध्यक्ष नीरज शुक्ला, लखनऊ महिला महामंत्री पद्मिनी सिंह एवं सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here