ब्रेवर्स क्लब की जीत में आदित्य व अंकित की गेंदबाजी

0
163
मैन ऑफ़ द मैच आदित्य यादव

लखनऊ : मैन ऑफ़ द मैच आदित्य यादव (4 विकेट) व अंकित कुमार (3 विकेट) की दमदार गेंदबाजी से ब्रेवर्स क्लब ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग के मुकाबले में भारत क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किये.

18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग

सीएसडी सहारा बीकेटी ग्राउंड पर भारत क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 33 ओवर के मैच में 24.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 105 रन बनाये. अक्षत पटेल (31), अनुराग सिंह (32) व श्रेयांश (13) ने उम्दा पारी खेली. ब्रेवर्स क्लब से आदित्य यादव व अंकित ने धारदार गेंदबाजी की.

आदित्य ने 3.1 ओवर में एक मैडन के साथ 6 रन देकर चार विकेट हासिल किये. अंकित कुमार ने 6 ओवर में एक मैडन के साथ 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

ये भी पढ़ें : ट्राइंफ अकादमी की जीत में मनीष, शिवम व त्रिशाल का कमाल

जवाब में ब्रेवर्स क्लब ने 23.3 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया. किशलय यादव (नाबाद 51 रन, 58 गेंद, 9 चौके) ने जीत में अर्द्धशतक जड़ा. इससे पहले सलामी बल्लेबाज जीशान खान ने 25 रन की पारी खेली थी.

सी डिवीज़न के जीपी ग्राउंड पर हुए मैच में एनआरसीए ने ब्राइट वे कॉलेज को 178 रन से मात दी. एनआरसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में 4 विकेट पर 257 रन बनाये. शुभम पाण्डेय (81) व वरुण देव (59) के अर्द्धशतक के अलावा ज्ञानेंद्र ने 30 रन बनाये,

ब्राइट वे से आदित्य पांडेय को दो विकेट मिले. जवाब में ब्राइट वे कॉलेज 26.2 ओवर में 79 रन ही बना सका. अमन ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाये. एनआरसीए से ज्ञानेंद्र, कुंवर दक्ष व जय प्रकाश यादव ने 3-3 विकेट हासिल किये.

सी डिवीज़न के अन्य मुकाबलों में अशरफी क्लब ने ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन को आठ विकेट से और और आर्यावर्त क्रिकेट अकादमी ने स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्लब को 107 रन से हराया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here