लखनऊ : भारत सरकार की खेलो इंडिया योजनान्तर्गत लखनऊ के केडीसिंह बाबू स्टेडियम हाकी खेल के सेन्टर हेतु 15 वर्ष से कम आयु के 15 बालक एवं 15 बालिका हेतु कुल खिलाड़ियों का चयन किया गया था। चयनित 30 खिलाड़ियों को भारत सरकार की गाइड लाईन के अनुसार किट का वितरण किया गया।
किट वितरण के मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा (अध्यक्ष महानगर लखनऊ एवं सदस्य विधान परिषद), त्रिलोक सिंह (अधिकारी, महामंत्री भारतीय जनता पार्टी) एवं सैयद अली (ओलम्पियन) के कर कमलो द्वारा उक्त खेलो इण्डिया सेण्टर (हाकी) के 30 खिलाड़ियो को किट वितरित की गयी।
ये भी पढ़ें : गुलमोहर अकादमी ने जीती भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट सीरीज
प्रत्येक 30 खिलाड़ियों को एक ट्रैकसूट, 1 पेयर जागर शू, 1 पेयर टर्फ शू, दो सेट टी शर्ट/नेकर एवं 2 पेयर मोजा मिला। इस अवसर पर सुनील कुमार भारती (क्रीड़ाधिकारी, लखीमपुरखीरी), प्रवीण गर्ग (मीडिया प्रभारी), ऋषि कुमार (प्रशिक्षक खेलो इंडिया सेंटर-हाकी),
लता चौधरी (हाकी प्रशिक्षिका), विभा सिंह, रिजवान, निशित दीक्षित आदि उपस्थित थे। अंत में अजय कुमार सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ मंडल) ने आभार जताया।