लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच आशुतोष वर्मा (6 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग के सोमवार को खेले गए मैच में आरके सीनियर सेकेंडरी को 10 विकेट से रौंद दिया.
एक अन्य मैच में एमपीसीए ने मनीष यादव (108) व प्रतीक सिंह (100) के शतक से एसवाई इन्फ्रास्ट्रक्चर को 316 रन के बड़े अंतर से हराया.
18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग
डीजीआई ग्राउंड पर आरके सेकेंडरी पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.5 ओवर में 52 रन ही बना सका. टीम से शहंशाह (10)ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. ट्राइंफ अकादमी से आशुतोष वर्मा ने 5.5 ओवर में 2 मैडन के साथ मात्र 9 रन देकर 6 विकेट झटके. शिवम प्रताप व शाहजेब खान को दो-दो विकेट मिले.
जवाब में ट्राइंफ क्रिकेट अकादमी ने 4.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाकर मैच जीत लिया. स्वतंत्र मिश्र ने 16 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से 49 व प्रिंस अग्रहरि ने 2 रन का योगदान दिया.
एमपीसीए की जीत में मनीष (108) व प्रतीक (100) ने जड़े शतक
बीबीडी स्टेडियम पर एमपीसीए ने एसवाई इन्फ्रास्ट्रक्चर को 316 रन से मात दी. एमपीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष यादव (108 रन, 72 गेंद, 10 चौके, 7 छक्के) व मैन ऑफ़ द मैच प्रतीक सिंह (100 रन, 54 गेंद, 14 चौके, 3 छक्के) के शतक से निधारित 40 ओवर में 4 विकेट पर 382 रन बनाये.जवाब में एसवाई इन्फ्रास्ट्रक्चर 14.5 ओवर में 66 रन ही बना सका.
ये भी पढ़ें : अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की जीत में संदीप मौर्या का कमाल
अन्य मैच में जिज्ञासा क्लब ने यूनिटी क्रिकेट क्लब को 96 रन से, तारिक क्लब ने अन्नपूर्णा क्लब को 8 विकेट से, क्रिकस्टार्स क्लब ने आस्का हॉस्टल को 48 रन से, जयपुरिया अकादमी ने यंग चैलेंजर को 9 रन से, आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने केवीएस अकादमी को 8 विकेट से हराया.