लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभिषेक रॉय (3 विकेट, 61 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के मैच में चैम्पियन लीग क्लब को आठ विकेट से करारी मात दी।
अन्य मैचों में नेशनल यंगस्टर ने ट्रंप स्टारलेट्स को 33 रन, कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने चारमीनार क्लब को 13 रन से और पार्थ अकादमी ने यंग चैलेंजर क्रिकेट क्लब को 43 रन से हराया।
सीएसडी सहारा बीकेटी मैदान पर चैंपियन लीग क्लब ने गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में नौ विकेट पर 201 रन बनाये। टीम से स्वप्निल कुसुमवाल (105 रन, 110 गेंद, 7 चौके) ने शतक जड़ा। पीयूष कुसुमवाल ने 34 रन और अपूर्व तोमर ने 29 रन का योगदान किया।
अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। स्पोर्ट्स कॉलेज से अभिषेक रॉय और नितिष तिवारी ने तीन-तीन विकेट जबकि अतुल विश्वकर्मा ने दो विकेट चटकाए। जवाब में स्पोर्ट्स कॉलेज ने 15 ओवर में दो विकेट पर 202 रन बनाकर जीत अपनी झोली में डाल ली।
सलामी बल्लेबाज अभिषेक रॉय (61 रन, 28 गेंद, 9 चौके, तीन छक्के) और कुशाग्र सिंह (नाबाद 90 रन, 40 गेंद, 15 चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। अतुल विश्वकर्मा ने 22 रन और शुभम तिवारी ने नाबाद 18 रन जोड़े।
पार्थ क्रिकेट अकादमी की जीत में मंजीत का कमाल
पार्थ क्रिकेट मैदान पर पार्थ क्रिकेट अकादमी ने यंग चैलेंजर्स को 43 रन से मात दी। पार्थ क्रिकेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 185 रन बनाए। लोकेश चौरसिया ने 44 रन, पवन कुमार ने 41 रन जोड़े तो मंजीत यादव ने 31 रन का योगदान किया। यंग चैलेंजर्स से शिवम कुमार और अभिषेक सिंह को दो-दो विकेट मिले।
ये भी पढ़े : धारदार गेंदबाजी के चलते शाकुम्भरी क्लब बना चैंपियन
जवाब में यंग चैलेंजर्स निर्धारित 0 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सका। टीम से रोहित बहादुर (31), अभिषेक सिंह (24), आकाश अवस्थी (19), शिवांशु चौहान (नाबाद 17) ही टिक कर खेल सके। पार्थ अकादमी से धनंजय यादव, अतुल रंजन, विवेक कुमार और मंजीत यादव को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच मंजीत यादव बने।
नेशनल यंगस्टर की जीत में आजाद मिश्रा के चार विकेट
नेशनल यंगस्टर ने एनडीबीजी मैदान पर आजाद मिश्रा (4 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से ट्रंप स्टारलेट्स को 33 रन से हराया। नेशनल यंगस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 167 रन बनाए। टीम से शिवांश श्रीवास्तव (41) व प्रतीक गुप्ता (35) ही टिक कर खेल सके।
ट्रंप स्टारलेट्स से अमन वर्मा को तीन जबकि तनिष्क यादव व पार्थ श्रीवास्तव को दो-दो विकेट मिले। जवाब में ट्रंप स्टारलेट्स 36.2 ओवर में 134 रन ही बना सका। पार्थ श्रीवास्तव (34) ने सर्वाधिक रन बनाए। नेशनल यंगस्टर से आजाद मिश्रा ने चार जबकि मो.आफताब व अंजनी तिवारी ने दो-दो विकेट चटकाए।
कल्पना फाउंडेशन 13 रन से विजयी
सीएसडी सहारा गोमतीनगर मैदान पर कल्पना फाउंडेशन ने मैन ऑफ द मैच आशीष यादव (103) के शतक से चारमीनार क्लब को 13 रन से हराया। कल्पना फाउंडेशन 39.2 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गया। जवाब में चारमीनार क्लब 33.5 ओवर में 170 रन ही बना सका।