हिसार: रिकॉर्ड छह बार के एशियाई पदक विजेता शिव थापा और 2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक ने पांचवें दिन जोरदार प्रदर्शन करते हुए हिसार में जारी 6वीं इलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जहां वे एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
असम का प्रतिनिधित्व कर रहे थापा (63.5 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल बाउट में पंजाब के आशुतोष कुमार के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए मुश्किल से पसीना बहाना पड़ा। थापा, जिनके नाम 2015 विश्व चैंपियनशिप का कांस्य पदक भी है,
बेहतरीन आक्रमण कर रहे थे औऱ इसी कारण वह अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 5:0 के एकतरफा अंतर से जीत हासिल करने में सफल रहे। कौशिक (63.5 किग्रा) सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अंतिम-8 दौर के बाउट में मणिपुर के रोहित निंगहौगन सिंह का सामना कर रहे थे।
थापा की तरह ही, 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता ने भी 5-0 के एकतरफा स्कोर के साथ जीत हासिल करने के लिए रिंग में प्रभुत्व भरा प्रदर्शन किया। थापा और कौशिक मुंह में पानी लाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरेंगे और फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए जी जान लगा देंगे।
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के वरिंदर सिंह (60 किग्रा) ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन हरियाणा के गौरव सोलंकी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। वरिंदर ने शानदार तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए सोलंकी को 5-0 के अंतर से जीत हासिल करने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें : मनीष, हुसामुद्दीन एवं गौरव पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में
2021 एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अपने सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के सुनी चौहान से भिड़ेंगे। आरएसपीबी के एक अन्य मुक्केबाज-रोहित टोकस (67 किग्रा) ने अखिल भारतीय पुलिस (एआईपी) के निश्चय पर जीत हासिल करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने अपने तेज मूवमेंट, सटीक पंच और जोरदार हमलों की बदौलत अपने प्रतिद्वंदी को 5-0 से के अंतर से हराया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला हिमाचल प्रदेश के अविनाश जामवाल से होगा।
एसएससीबी के दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) ने उत्तर प्रदेश के मनीष राठौड़ को हराकर अंतिम-चार दौर में अपनी जगह पक्की कर ली। वह अपने सेमीफाइनल बाउट में 2019 एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार से भिड़ेंगे।
गोविंद साहनी (48 किग्रा) और सुमित (75 किग्रा) की 2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। गोविंद ने जहां उत्तर प्रदेश के विकास सिंह को 5-0 से हराया, वहीं सुमित ने दिल्ली के गौरव डबास के खिलाफ पहले राउंड में रेफरी द्वारा मुकाबला रोके जाने के बाद आसान जीत हासिल की।