सीएसआईआर-सीडीआरआई का 71वां वार्षिक दिवस 17 फरवरी को

0
378

लखनऊ। भारत के प्रमुख औषधि अनुसंधान संस्थान में से एक सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीडीआरआई) कल 17 फरवरी को अपना 71वां वार्षिक दिवस मना रहा है।

“सभी के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा” के मिशन का विगत 71 प्रतिष्ठित और गौरवशाली वर्षों से अनुसरण करते हुए सीएसआईआर-सीडीआरआई संस्थान के प्रथम निदेशक सर एडवर्ड मेलनबी की स्मृति में संस्थान सर एडवर्ड मेलनबी व्याख्यान का आयोजन करता रहा है।

प्रो. बलराम भार्गव, सचिव, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय) और महानिदेशक आईसीएमआर इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे और “गोइंग वायरल: मेकिंग ऑफ कोवैक्सिन इनसाइड स्टोरी” विषय पर 47वां सर एडवर्ड मेलनबी भाषण देंगे।

डॉ शेखर सी. मांन्डे ( सचिव, डीएसआईआर और महानिदेशक सीएसआईआर) इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। डॉ.राम विश्वकर्मा (सीएसआईआर एमेरिटस वैज्ञानिक) और प्रोफेसर तापस के. कुंडू (प्रोफेसर, जेएनसीएएसआर, बेंगलुरु) तथा पूर्व निदेशक सीएसआईआर-सीडीआरआई और भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

71वें वार्षिक दिवस पर सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ आगे के विकास और व्यावसायीकरण के लिए अपनी प्रौद्योगिकी को अपने इंडस्ट्री पार्टनर को हस्तांतरित करेगा।

सीएसआईआर-सीडीआरआई में 25 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों का अभिनंदन, सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी, पेटेंट, प्रकाशन और प्रोत्साहन पुरस्कारों के लिए वार्षिक दिवस पुरस्कार के  विजेताओं का अभिनंदन एवं सम्मान भी कल होगा।

ये भी पढ़े : सीडीआरआई ने दिया न्यूक्लिक एसिड स्टेनिंग डाई की प्रौद्योगिकी का लाइसेंस

बताते चले कि सीएसआईआर-सीडीआरआई की स्थापना 17 फरवरी 1951 को देश में औषधि अनुसंधान और विकास के क्षेत्र को मजबूत करने और आगे बढ़ाने की दृष्टि से की गई थी।

संस्थान ने सभी के लिए सुलभ (वहनीय) स्वास्थ्य देखभाल के लिए नई दवाओं और प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के अपने मिशन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए नवीन ज्ञान-आधार और भविष्य के नेतृत्व कर्ताओं को तैयार करने में अपना योगदान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here