पवन बाथम ने जीती पं.राम कृपाल स्मारक ओपन शतरंज की ट्राफी

0
240

लखनऊ: स्थानीय अविजय चेस अकादमी में सम्पन्न हुई पं. राम कृपाल तिवारी ओपन शतरंज प्रतियोगिता के छठे तथा अंतिम चक्र में वाणिज्य कर विभाग के पवन बाथम ने हाई कोर्ट डिस्पेन्सरी के अर्जुन सिंह को पराजित कर 6 अंकों सहित खिताब अपने नाम कर लिया।

प्रतियोगिता में 5 अंक लेकर रवि शंकर द्वितीय स्थान पर रहे। छठे चक्र में रवि ने अनुभव सिंह को शिकस्त दी। यद्यपि शिवम पाण्डेय, शनि कुमार सोनी तथा आरिफ़ अली तीनों ने 4.5 अंक जुटाये परंतु टाई ब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः तीसरे से पाँचवें स्थान पर रहे।

वेटरन वर्ग का खिताब यूबी सिंह ने जीता जबकि अंडर-9 आयु वर्ग में अक्षत श्रीवास्तव प्रथम और महिला वर्ग में अनुपमा खरे अव्वल रहीं। अंडर-15 आयु वर्ग में 4 अंक प्राप्त कर अथर्व रस्तोगी सर्वश्रेष्ठ रहे तथा 3.5-3.5 अंकों के साथ आदित्य सक्सेना एवं अभीष्ट खरे क्रमशः दूसरे एवं तीसरे पायदान पर रहे।

ये भी पढ़ें : पं. राम कृपाल स्मारक शतरंज में पवन बाथम को एकल बढ़त

अंडर-13 आयु वर्ग में 4 अंकों सहित प्रणव रस्तोगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा शुभ श्रीवास्तव को दूसरा और उज्जवल राज श्रीवास्तव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में शान्वी अग्रवाल प्रथम तथा आरव्या द्वितीय स्थान पर रहीं।

समापन समारोह में श्री पवन कुमार (आईएएस विशेष सचिव, पीडब्लूडी उ.प्र.शासन), श्री विजय तिवारी (एजीएम, पीएनबी. लखनऊ ज़ोन), श्रीमती सिंधू तिवारी (अध्यक्ष साथ संस्था) तथा श्री जीआर गुप्ता (पूर्व जीएम यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन) ने प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here