लाल बहादुर शास्त्री के समर्पण व त्याग के लिए देश हमेशा रहेगा ऋणी

0
229

लखनऊ.भारत माता के सच्चे सपूत व “जय जवान, जय किसान” का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की 57वी पुण्यतिथि के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में “श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि” कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल व ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया. हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री सिर्फ हमारे देश के प्रधानमंत्री ही नहीं थे बल्कि वह एक सहृदय व सच्चे दिल इंसान थे.

ये भी पढ़ें : हम तो मस्त फकीर, हमारा कोई नहीं ठिकाना रे, जैसा अपना आना प्यारे, वैसा अपना जाना रे

वे कहा करते थे कि देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाय गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा. उनके अनुसार देश के प्रति निष्ठा, सभी निष्ठाओं से पहले आती है और यह पूर्ण निष्ठा होनी चाहिए”. हमें तो लाल बहादुर शास्त्री को देखने या सुनने का अवसर नहीं मिला क्योंकि हम तब इस दुनिया में आए ही नहीं थे.

हमें शास्त्री जी के दोनों पुत्रों सुनील शास्त्री और अनिल शास्त्री से मिलने का अवसर अवश्य मिला. उनके दोनों पुत्र उनकी ही तरह सौम्य, सरल व अद्भुत प्रतिभा के धनी है. हम सभी भारतवासी देश के प्रति श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री के समर्पण व त्याग हेतु हमेशा उनके ऋणी रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here