प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए देश-विदेश के प्रतिभावान व्यक्तियों का सम्मान

0
141

इंदौर। बेरिस्टर संतोष शुक्ला (प्रेसीडेंट, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स) ने बताया कि 17वें प्रवासी भारतीय दिवस 2023 के दौरान इंदौर शहर में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विदेश से आए प्रतिभावान प्रवासी भारतीयों को उनके सामाजिक, राजनैतिक एवं सांस्कृतिक योगदान पर सम्मानित किया गया।

देश-विदेश से आए प्रवासी भारतीयों ने विश्व में स्वयं की एवं राष्ट्र की गौरवशाली पहचान बनाई है। उनके अमूल्य योगदान पर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वीरेंद्र शर्मा (वरिष्ठ सांसद, ब्रिटिश पार्लियामेंट), डॉ. दिवाकर सुकुल (वरिष्ठ चिकित्सक, लंदन) एवं डॉ. रमन गिल (कनाड़ा) के राजनैतिक, सामाजिक एवं चिकित्सकीय योगदान पर भारत कीर्तिमान अलंकरण सम्मान प्रदान किया गया।

अवॉर्ड समारोह में अतिथि के रूप में डॉ. सत्यनारायण जटिया (सदस्य भाजपा केंद्रीय समिति एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार), डॉ. जितेंद्र मतलानी (दुबई), अनिल ऑडिट (मॉरीशस), अमित लाठ (पोलैंड), वैभवकांत उपाध्याय (जापान), जितेंद्र सिंह (स्कॉटलैंड), शंकर गुप्ता (नेपाल), प्रमित माकौड़े (अमेरिका), मोहित शुक्ला (सिंगापुर), श्रीमती प्रीति उपाध्याय (फ्रांस), दीपक शुक्ला (रवांडा), श्रीमती माया विश्वकर्मा (कैलिफोर्निया, अमेरिका), प्रबल सिपाहा, आईएएस (सेक्रेटरी, मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग), डॉ. राजीव शर्मा (वरिष्ठ शिक्षाविद) सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि शामिल थे।

ये भी पढ़ें : अंजलि के डिज़ाइनर ड्रीम कलेक्शन में दिखा मिस यूनिवर्स सोफिया देपासिर का जलवा 

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स संस्था की शुरुआत इंदौर से हुई, जिसने कालांतर में देश-विदेश में अपनी पहचान बनाते हुए सफलता के नये आयामों का मार्ग प्रशस्त किया। संस्था ने अल्प समय में इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन के माध्यम से संपूर्ण महाद्विपीय उपस्थिति को दर्ज कराते हुए समर्पण एवं प्रतिबद्धता का परिचय दिया।

समारोह में सम्मानित हुए सभी प्रतिभावान व्यक्तियों को श्रीमती सुमित्रा महाजन (पूर्व लोकसभा स्पीकर), शिवराजसिंह चौहान (मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश), शंकर लालवानी (सांसद मध्यप्रदेश), पुष्यमित्र भार्गव (महापौर, इंदौर नगर निगम) सहित अंतर्राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी। अतिथियों का स्वागत डॉ. भरत शर्मा (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) एवं राजेश शुक्ला ने किया तथा आभार डॉ.सुचिता शुक्ला ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here