लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच मोहम्मद अजकर (63) की आतिशी अर्द्धशतकीय पारी से मैकेनिकल मावरिक्स ने आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग में सिग्नल टावर्स को सात विकेट से पराजित करते हुए पूरे अंक हासिल किये।
आइडियल अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के खेल अधिकारी व प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अंबर प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित लीग के तीसरे दिन शुक्रवार को मैकेनिकल मावरिक्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
सिग्नल टावर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज विवेक यादव ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली, उन्होंने 50 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके भी जड़े। उनके बाद अजीत कुमार ने 24 गेंदों पर 4 चौके से 29 रन बनाये।
ये भी पढ़ें : सिक्योरिटी हंटर्स और इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स को जीत से पूरे अंक
मैकेनिकल मावरिक्स से रोहित ने 2 विकेट हासिल किये। मनीष राय, पवन कुमार, दीप चंद्रा व अरविंद कुमार को एक-एक विकेट मिले। जवाब में मैकेनिकल मावरिक्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 3 विकेट गंवाते हुए 145 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम को पवन कुमार (25 रन, 21 गेंद, 4 चौके) व बलराम निषाद (नाबाद 37 रन, 48 गेंद, 2 चौके) ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। इसके अलावा मोहम्मद अजकर ने 35 गेंदों पर 9 चौके से 63 रन बनाते हुए आतिशी अर्द्धशतकीय पारी खेली। सिग्नल टावर्स से पंकज व एसडी पाठक ने एक-एक विकेट हासिल किये।