लखनऊ। सेंट्रल जोन की यूपीएसआरटीसी इंटरजोनल क्रिकेट टूर्नामेंट के ख़िताब के लिए फाइनल में ईस्ट जोन से खिताबी टक्कर होगी. कॉल्विन कॉलेज ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन ने मैन ऑफ द मैच अर्जुन यादव (34) व अमर सहाय (41) की पारियो से हेड क्वार्टर एकादश को 8 विकेट से पराजित किया।
हेड क्वार्टर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 125 रन बनाये। टीम से अबु तैयब ने 29 और योगेंद्र सेठ ने 21 रन जोड़े. सेंट्रल जोन से गुरमीत सिंह और राहुल दीक्षित को दो-दो विकेट मिले। जवाब में सेंट्रल जोन की टीम ने 15.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज अमरनाथ सहाय ने 51 गेंदों पर एक चौके व एक छक्के से नाबाद 41 रनो की पारी खेली। अर्जुन यादव ने 16 गेंदों में चौके व 2 छक्के से 34 रन और अनुज मिश्र ने 22 रन बनाये।
ये भी पढ़ें : यूपीएसआरटीसी इंटर जोनल क्रिकेट : हेड क्वार्टर इलेवन व ईस्ट जोन सेमीफाइनल में
दूसरे सेमीफाइनल में ईस्ट जोन ने वेस्ट जोन को 14 रन से हराया। ईस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाये। जैद ने 35 व प्रियम ने 20 रन का योगदान दिया। वेस्ट जोन से अनिल कुमार ने 4 विकेट हासिल किये. जवाब में वेस्ट जोन निर्धारित ओवर में सभी विकेट गंवाकर 119 रन ही बना सका।