प्रदेश के खिलाड़ियों की बेहतर ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी: नवनीत सहगल

0
157

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी के खिलाड़ियों को जरुरत पड़ने पर विदेश में भी ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। यह बात अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने यूपीटीए राज्यस्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के दौरान कही।

उन्होंने उन्नाद टेनिस अकादमी, आशियाना में चल रही उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन की राज्यस्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन सबजूनियर वर्ग के विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में खिलाड़ियों को सीधी भर्ती तक दे रही है।

ये भी पढ़ें : आयरा, सानिध्य और आशी यूपीटीए राज्यस्तरीय टेनिस में विजेता

सरकार नए खिलाड़ियों को एकलव्य फंड के जरिए देश-विदेश में ट्रेनिंग भी दिलाएगी। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति में पहली बार इस प्रकार की व्यवस्था है और प्रदेश सरकार खिलाड़ी कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस मौके पर यूपीटीए सचिव पुनीत अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर ए.के.सिन्हा भी मौजूद रहे।

आज सब जूनियर वर्ग के विजेताओं के सम्मान के के साथ जूनियर और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का उद्घाटन व ट्राफियों का अनावरण किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव ने यूपीटीए आफिशियल्स और बेहतरीन खिलाड़ियों का सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here