मेधांश सक्सेना ने जीता आईआईएलएम ओपन शतरंज का ख़िताब

0
211
सीसीबीडब्ल्यू (चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट) के सहयोग से आयोजित 31,000 रुपए की इनामी राशि वाले आईआईएल-एम अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट के विजेताओं के साथ मुख्य अतिथि आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग की निदेशक प्रो (डॉ.) नायला रुश्दी

लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल लखनऊ के मेधांश सक्सेना ने प्रथम आईआईएल-एम अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में सर्वाधिक 6.5 अंक हासिल करते हुए ख़िताब जीत लिया।

सीबीडब्ल्यू-लखनऊ के ऑफिस में आयोजित 31,000 रुपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में 100 से अधिक मजबूत खिलाड़ियों के बीच मेधांश ने अपना दबदबा बनाया। मेधांश से आधे अंक से पिछड़े आंचल रस्तोगी, पृथ्वी सिंह, आरिफ अली और अभिषेक कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान साझा किया।

ये भी पढ़ें : शान गर्ग ने सर्वाधिक अंक के साथ जीती सीसीबीडब्ल्यू जूनियर शतरंज चैंपियनशिप

समापन समारोह में आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग की निदेशक प्रो (डॉ.) नायला रुश्दी ने माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए, अपने खिलाड़ी बच्चों के साथ आगे आने और साथ ही खेलने के लिए एक विशेष पुरस्कार भी दिया। इसमें बेस्ट चेस मॉम का पुरस्कार नेहा जैन ने जीता और दूसरे स्थान पर अनुपमा खरे रहीं।

अन्य पुरस्कार विजेता

  • वेटरन (60 साल से अधिक) :- प्रथम : सईद अहमद, द्वितीय : मुनीर अहमद, तृतीय : यूबी सिंह
  • अंडर-9:- प्रथम : मोहम्मद इस्माइल सिद्दीकी, द्वितीय : अग्रथ मिश्रा, तृतीय : अक्षत श्रीवास्तव व कृदय जैन (टाईब्रेक में)
  • अंडर-13:- प्रथम : लक्ष्य निगम, द्वितीय : शुभ श्रीवास्तव, तृतीय : आरोही यादव, शुभ चंद्र और आर्यव योगेश (टाईब्रेक में)
  • अंडर-15:- प्रथम : अनिरुद्ध द्विवेदी, द्वितीय : प्रबल पांडे, तृतीय : अभिस्थ खरे और राफे सिंह हबीबुल्लाह (टाईब्रेक में)
  • सर्वश्रेष्ठ स्कूल:- प्रथम : लामार्टिनियर कॉलेज, द्वितीय : आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड, तृतीय : कुंसकैपकोलन
  • सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय:- प्रथम : लखनऊ विश्वविद्यालय, द्वितीय : आईआईएलएम लखनऊ, तृतीय : श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here