यूपीटीए राज्य स्तरीय टेनिस : रुशिल को दोहरा खिताब, मीनू, वंशराज भी चैंपियन

0
227

लखनऊ। उन्नाद टेनिस अकादमी, आशियाना में चल रही उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) राज्यस्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन देर रात तक हुए मुकाबलों में पुरुष वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुशिल खोसला ने खिताब जीत लिया। इसके अलावा रुशिल ने अंडर 18 वर्ग में भी खिताब जीत लिया है।

वहीं महिला वर्ग में मीनू पांडेय ने खिताब जीत लिया। पुरुष वर्ग का फाइनल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों रुशिल खोसला और कमलेश शुक्ला के बीच खेला गया। मैच के दौरान नस खिंच जाने से कमलेश शुक्ला ने मैच बीच में ही छोड़ दिया। जिस समय कमलेश शुक्ला ने मैच छोड़ उस समय रुशिल खोसला 3-0 से आगे थे।

ये भी पढ़ें : यूपीटीए राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता : रुशिल, शक्ति और अरुंधति बने चैंपियन

इसके अलावा रुशिल ने अंडर 18 वर्ग में भी चैंपियनशिप जीत कर अपना दोहरा खिताब पक्का कर लिया। अंडर 18 वर्ग में रुशिल ने अनिकेत को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से हरा दिया। इसी तरह महिला फाइनल में मीनू पांडेय ने शक्ति मिश्रा को 6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

अंडर 16 बालिका वर्ग में अरुंधती सिंह डागुर ने आयरा को 6-3 से सीधे सेटों में पराजित कर दिया। एक अन्य जूनियर फाइनल यानी अंडर 18 में शक्ति मिश्रा ने एकतरफा मुकाबले में सासा कटियार को 6-3 से हरा कर खित पर कब्जा जमा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here