युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हुबली, कर्नाटक में 12 से 16 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव में राष्ट्र व समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद से अवधेश कुमार व गाजियाबाद जनपद से दामिनी गुप्ता को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई,भारत सरकार मे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर व धारवाड़ के सांसद एवं भारत सरकार में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी द्वारा सम्मानित किया गया ।
ये भी पढ़ें : प्रवासी भारतीय दिवस में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता
इस पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा और महासचिव रोहित कश्यप ने सयुक्त रूप से दोनों पुरुस्कार विजेताओं को बधाई दी। संघ ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 29 विजेता थे अब दो और बढ़ गए हैं कुल 31 विजेता हो गए जो प्रदेश के लिए एक नई उपलब्धि है।
इसमें लखनऊ के अवधेश कुमार महिला सशक्तिकरण, मानवाधिकार, स्वास्थ्य और खेल के प्रति जागरूकता, सामुदायिक सेवाओ आदि की दिशा में काम कर रहे हैं।
वही दूसरी ओर गाजियाबाद की दामिनी गुप्ता संगीत के माध्यम से विभिन्न सामाजिक मुद्दों जैसे स्वच्छता, कुपोषण, मतदान जागरूकता, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि के बारे में जागरूकता हेतु कार्य कर रही हैं।