श्री जेएनएमपीजी कॉलेज बना 50वीं श्रीमती सुंदरी देवी इण्टर कॉलेजिएट क्रिकेट का चैंपियन

0
130

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच कृतु राज सिंह (2 विकेट, नाबाद 71 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से श्री जेएनएमपीजी कॉलेज ने 50वीं श्रीमती सुंदरी देवी मेमोरियल इण्टर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब शिया पीजी कॉलेज को आठ विकेट से हराकर जीत लिया.

श्री जेएनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में शिया पीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 146 रन का स्कोर बनाया. आशुतोष पाण्डेय ने 36, सलमान रिज़वी ने 31 व सुधांशु श्रीवास्तव ने 13 रन का योगदान किया. श्री जेएनएमपीजी कॉलेज से रतन सिंह ने 3 विकेट हासिल किये.

अर्जुन सिंह, कृतु राज सिंह व प्रखर मिश्रा को 2-2 विकेट मिले. जवाब में श्री जेएनएमपीजी कॉलेज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया. कृतु राज सिंह ने 39 गेंदों पर 9 चौके व 3 छक्के से नाबाद 71 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली.

ये भी पढ़ें : जेएनएमपीजी कॉलेज और शिया कॉलेज की फाइनल में एंट्री

विशाल रावत ने 30 गेंदों पर 9 चौके से 44 रन व ध्रुव बिपिन ने नाबाद 27 रन बनाये. मोहम्मद दानिश व विक्रम ठाकुर को एक-एक विकेट मिले.

विशेष पुरस्कारों में नेशनल पीजी कॉलेज से अश्विनी यादव सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, श्री जेएनएमपीजी कॉलेज से विशाल रावत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और श्री जेएनएमपीजी कॉलेज से कृतु राज सिंह (213 रन, 3 विकेट) प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुने गए. समापन समारोह में बाबा साहेब बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के सहायक निदेशक डा. मनोज डडवाल ने पुरस्कार बांटे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here