लखनऊ: जी-20 सम्मेलन से पहले 21 जनवरी को रन फॉर जी-20 के तहत लखनऊ में वाकथान और मिनी मैराथन आयोजित होगी। 5 किमी की मिनी मैराथन महिला और पुरुष दोनों वर्गो में सुबह 9 बजे रेजीडेंसी पार्क से शुरू होगी और इसका समापन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होगा। इसमें लगभग 250 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
इसका उद्देश्य लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों के लिए लोगों को जागरूक करना है। मिनी मैराथन में पहला स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 5 हजार रुपए, दूसरा स्थान पाने वाले को 3 हजार और तीसरा स्थान पाने वाले को 2 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा।
ये भी पढ़ें : जी-20 मिनी मैराथन 21 जनवरी को
इसके अलावा चौथे से छठे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को एक हजार एवं 20 सांत्वना पुरस्कार दिए जायेंगे। दूसरी ओर 3.2 किमी की वाकथान की शुरुआत 5, कालिदास मार्ग से सुबह 9 बजे शुरू होगी और इसका भी समापन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होगा जिसमे किसी भी उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते है।
इस वाकथान में स्टेडियम के लगभग 500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में होने वाले जी-20 सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकतम जनसहभागिता तय करना है।